पत्रकार चेतन गुरुंग को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) का उपाध्यक्ष चुना गया



 बधाई...उत्तराखंड

उत्तराखंड की पत्रकार बिरादरी के लिए  गौरवान्वित होने का एक और अवसर है। सिर्फ पत्रकार बिरादरी ही क्यों, उत्तराखंड के खेल जगत और सम्पूर्ण उत्तराखंड के लिए भी भी यह गर्व का विषय है। उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार व उत्तराखंड टेबल टेनिस एसोसियेशन के अध्यक्ष चेतन गुरुंग को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) का उपाध्यक्ष चुना गया है। अलग राज्य बनने के बाद उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार यह उपलब्धि हासिल हुई है, जब उसका कोई निवासी टेबल टेनिस की नेशनल फेडरेशन का पदाधिकारी चुना गया। नई दिल्ली में हुए चुनाव में चेतन गुरुंग को कुल 59 में से रिकॉर्ड 54 मत प्राप्त हुए। साढ़े तीन दशक लंबी बहुआयामी पत्रकारिता में चेतन गुरुंग लंबे समय तक उत्तराखंड के बेहतरीन खेल पत्रकार के तौर पर भी ख्यात रहे हैं। दून दर्पण से पत्रकारिता का सफर आरंभ करने वाले चेतन एक दशक से भी ज्यादा तक अमर उजाला-देहरादून के स्टेट ब्यूरो हेड रहे हैं। साल-2007 में उत्तरांचल प्रेस क्लब का अध्यक्ष रहे चेतन उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे हैं। चेतन जी को उत्तरांचल प्रेस क्लब की और गोर्खा इंटरनेशनल की ओर से इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं....

संजय मल्ल


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन