Posts

Showing posts from January, 2023

नेपाल से श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या पहुंची शालिग्राम शिलाएं श्री राम जी एवं माता सीता जी की भव्य प्रतिमा के निर्माण हेतु ।

Image
 "प्रबिसि नगर कीजे सब काजा। हृदयँ राखि कोसलपुर राजा" अविस्मरणीय, अद्भुत क्षण !    मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी एवं माता सीता जी की भव्य प्रतिमा के निर्माण हेतु नेपाल से श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या पहुंची शालिग्राम शिलाएं। वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान सहित पूजा-अर्चना संपन्न हुई। जय सिया राम, जय जय सिया राम !! दो विशाल शालिग्राम शिलाओं को नेपाल से अयोध्या लाया जा रहा है। इससे श्रीराम और माता सीता की मूर्तियां बनने जा रही हैं।❤️🚩 लोग जहां भी जा रहे हैं, सिर झुका रहे हैं। फूल चढ़ाएं और शुभकामनाएं दें।❤️ इन दोनों पत्थरों को भूवैज्ञानिक और पुरातत्व विशेषज्ञों की देखरेख में नेपाल के पोखरा में शालिग्रामी नदी (काली गंडकी) से निकाला गया है। 26 जनवरी को ट्रक में लोड किया। पूजा के बाददोनों शिलाओं को सड़क मार्ग से ट्रक से अयोध्या भेजा जा रहा है।एक शिला का वजन 26 टन और दूसरी शिला का वजन 14 टन है। यानी दोनों पत्थरों का वजन 40 टन है।पत्थर को नदी तल से हटाने से पहले धार्मिक अनुष्ठान किए गए। नाडी ने माफी मांगी। विशेष पूजा अर्चना की गई। अब सिला को अयोध्या लाया जा रहा है। ग...

हरिद्वार ललतराव पुल स्थित सामाजवादी पार्टी कार्यालय पर 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया।

Image
 हरिद्वार ललतराव पुल स्थित सामाजवादी पार्टी कार्यालय पर 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्यनारायण सचान, नि प्रदेश अध्यक्ष गोरखा प्रकोष्ठ संजय मल्ल, हरिद्वार नगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने ध्वजारोहण किया। पार्षद अनिरुद्ध भाटी , ऑटो यूनियन अध्यक्ष मांगे राम आदि अन्य लोग मौजूद थे।

श्रीमति ज्योती कोटिया जी शहीद दुर्गा मल्ल मण्डल की मण्डल अध्यक्ष

Image
 *श्रीमति ज्योती कोटिया जी को शहीद दुर्गा मल्ल मण्डल के मण्डल अध्यक्ष बनने पर अनन्त शुभकामनाए* *संजय मल्ल* *गोरखा इंटरनेशनल*