पतंजलि योगपीठ ने जोशीमठ के लिए राहत सामग्री से भरे दो ट्रक भेजे

 पतंजलि योगपीठ ने जोशीमठ के लिए राहत सामग्री से भरे ट्रक भेजे । मंगलवार को दो हजार कम्बल और अन्य राहत सामग्री से भरे दो ट्रकों को परम श्रद्धेय बाबा रामदेव जी महाराज ने हरिद्वार दिव्य योग आश्रम पतंजलि से झंडा दिखा कर रवाना किया ।

बाबा रामदेव जी महाराज ने कहा कि विकास कार्यों उतना ही करना चाहिए जितने से मानव जीवन को खतरे में नही पड़े। जोशीमठ के त्रासदी ने लोगो की जन्म भर की अर्जित को तबाह कर दिया है। बहुत सारे परिवार बेघर हो गए हैं।आज हमने दो हजार कम्बल और अन्य राहत सामग्री जोशीमठ भेजा है ताकि लोगो को रोजाना की जिंदगी जीने में कठिनाई कम हो। भविष्य में भी हम उनके दुख और दर्द बाटेंगे। सरकार और अन्य अधिष्ठान को भी आगे आ कर लोगो की मदद करनी चाहिए।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन