पतंजलि योगपीठ ने जोशीमठ के लिए राहत सामग्री से भरे दो ट्रक भेजे
पतंजलि योगपीठ ने जोशीमठ के लिए राहत सामग्री से भरे ट्रक भेजे । मंगलवार को दो हजार कम्बल और अन्य राहत सामग्री से भरे दो ट्रकों को परम श्रद्धेय बाबा रामदेव जी महाराज ने हरिद्वार दिव्य योग आश्रम पतंजलि से झंडा दिखा कर रवाना किया ।
बाबा रामदेव जी महाराज ने कहा कि विकास कार्यों उतना ही करना चाहिए जितने से मानव जीवन को खतरे में नही पड़े। जोशीमठ के त्रासदी ने लोगो की जन्म भर की अर्जित को तबाह कर दिया है। बहुत सारे परिवार बेघर हो गए हैं।आज हमने दो हजार कम्बल और अन्य राहत सामग्री जोशीमठ भेजा है ताकि लोगो को रोजाना की जिंदगी जीने में कठिनाई कम हो। भविष्य में भी हम उनके दुख और दर्द बाटेंगे। सरकार और अन्य अधिष्ठान को भी आगे आ कर लोगो की मदद करनी चाहिए।
Comments
Post a Comment