उत्तराखंड फुटबॉल क्लब 50+ ने फुटबॉल महाकुंभ में खिताब अपने नाम किया











देहरादून दिनांक 26/02/2023 को पवेलियन ग्राउंड में हुए फुटबॉल महाकुंभ में " उत्तराखंड फुटबॉल क्लब 50+" की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए "50+ कैटेगरी में " यू के मास्टर्स को 1- 0 से,दिल्ली लायंस को 5 - 0 ,एवम फाइनल में दून डायमंड शिवालिक को 3 - 2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 

इस कामयाबी के लिए हम   "उत्तराखंड फुटबॉल क्लब 50+"  टीम के खिलाड़ियों एवम  क्लब को सपोर्ट करने वालों का दिल से बधाई देते हैं।

दिनांक २६-०२-२०२३ को पवेलियन मैदान में हुऐ फुटबॉल महाकुंभ में हमारे हाथीबड़कला सालावाला से फुटबॉल को जीवित रखने वाले हमारे ५०+ खिलाड़ियों ने अपने दमखम को पुनः दर्शाते हुए उक्त प्रतियोगिता में फाइनल मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा कर हम सभी क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किया जिसके लिए हम टीम के समस्त खिलाड़ियों एवं प्रबंधन को हार्दिक बधाई देते हैं।आप सभी भविष्य में भी क्षेत्र के उभरते हुए खिलाड़ियों को अपना मार्गदर्शन देते रहें और फुटबाल के इस एतिहासिक खेल को जीवित रखने में अपना योगदान देते रहें।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन