हर्षोल्लास के साथ गोरखा समाज ने रंग गुलाल एवं पुष्प वर्षा कर पारम्परिक रीति-रिवाज़ के साथ मनाया होली मिलन।

 https://youtu.be/WwZE3MI4bEo

हर्षोल्लास के साथ गोरखा समाज ने रंग गुलाल एवं पुष्प वर्षा कर पारम्परिक रीति-रिवाज़ के साथ मनाया होली मिलन।



लखनऊ,लालबाग कंपाउंड स्थित कार्यालय पर भारतीय गोरखा सेवा समाज उत्तर प्रदेश,लखनऊ का होली मिलन समारोह रंग-उमंग के साथ पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ मनाया गया। समारोह में उपस्थित गोरखा भाइयों-बहनों ने रंग-गुलाल उड़ा पुष्प वर्षा कर रंग बिरंगी होली खेली। साथ ही महिला-पुरुषों ने नेपाली लोक-संगीत का मनोहारी प्रदर्शन किया। उपस्थित गोरखा भाई-बहनों को अध्यक्ष वी.बी.थापा व महामंत्री जीवेश उपाध्याय ने केसरिया गुलाल का तिलक कर सबका स्वागत किया,साथ ही सब पर पुष्प वर्षा की गयी। समारोह में उपाध्यक्ष एन. बी.क्षेत्री,रमेश थापा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी गौरव सिंह,महिला अध्यक्ष अमृता शाह,मंदिर अध्यक्ष चन्दन सिंह, बीर बहादुर बिष्ट, निशा आचार्य,दीपीका सेन खत्री, शंकर घटानी,जागृत राज थापा, नवीन शाह, नवीन थापा,शरद सिंह, शीला खड़‌का, युवराज पौडेल, सावित्री खत्री, शिवमाया थापा,डी०बी० थापा, डा. सुशीला छेत्री तथा जोशी जी इत्यादि लोगों ने होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया।








न्यूज रिपोर्टर 

गौरव सिंह

उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी

भारतीय गोरखा सेवा समाज,उ.प्र.!



Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन