हर्षोल्लास के साथ गोरखा समाज ने रंग गुलाल एवं पुष्प वर्षा कर पारम्परिक रीति-रिवाज़ के साथ मनाया होली मिलन।
हर्षोल्लास के साथ गोरखा समाज ने रंग गुलाल एवं पुष्प वर्षा कर पारम्परिक रीति-रिवाज़ के साथ मनाया होली मिलन।
लखनऊ,लालबाग कंपाउंड स्थित कार्यालय पर भारतीय गोरखा सेवा समाज उत्तर प्रदेश,लखनऊ का होली मिलन समारोह रंग-उमंग के साथ पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ मनाया गया। समारोह में उपस्थित गोरखा भाइयों-बहनों ने रंग-गुलाल उड़ा पुष्प वर्षा कर रंग बिरंगी होली खेली। साथ ही महिला-पुरुषों ने नेपाली लोक-संगीत का मनोहारी प्रदर्शन किया। उपस्थित गोरखा भाई-बहनों को अध्यक्ष वी.बी.थापा व महामंत्री जीवेश उपाध्याय ने केसरिया गुलाल का तिलक कर सबका स्वागत किया,साथ ही सब पर पुष्प वर्षा की गयी। समारोह में उपाध्यक्ष एन. बी.क्षेत्री,रमेश थापा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी गौरव सिंह,महिला अध्यक्ष अमृता शाह,मंदिर अध्यक्ष चन्दन सिंह, बीर बहादुर बिष्ट, निशा आचार्य,दीपीका सेन खत्री, शंकर घटानी,जागृत राज थापा, नवीन शाह, नवीन थापा,शरद सिंह, शीला खड़का, युवराज पौडेल, सावित्री खत्री, शिवमाया थापा,डी०बी० थापा, डा. सुशीला छेत्री तथा जोशी जी इत्यादि लोगों ने होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया।
गौरव सिंह
उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी
भारतीय गोरखा सेवा समाज,उ.प्र.!
Comments
Post a Comment