Posts

Showing posts from July, 2023

हरेला पर्व सालावाला वार्ड 8 में वृक्षारोपण करके मनाया गया

Image
 देहरादून 17 जुलाई 2023  सोमवार सावन को हरेला पर्व के अवसर पर  मसूरी विधानसभा के वार्ड 8 में वृक्षारोपण करके हरेला पर्व मनाया गया, इस अवसर पर सालावाला क्षेत्रीय पार्षद भूपेंद्र कथैत, पूर्व विधायक सपा प्रत्याशि मसूरी संजय मल्ल , सालावाला विकास समिति सचिव मुकेश बंगवाल , मैक्स लाइफ मैनेजर नंदन सिंह व अन्य उपस्थित थे।

मूसलाधार बारिश मे आपातकालीन सहायता हेतु नंबर जारी

Image
  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आमजन से अपील और अनुरोध किया है कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत समस्त प्रदेशवासियों एवं तीर्थयात्री अनावश्यक यात्रा करने से बचें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं राज्य आपदा कंट्रोल रूम में 24 घटें सभी जनपदों से सड़क मार्ग एवं बारिश की स्थिति के बारे में जानकारी ले रहे हैं। इसके अलावा, समस्त जनपदों में ज़िला प्रशासन एवं एसडीआरएफ को हाई-अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। सहायता  इन नंबरों पर लोग कर सकते हैं संपर्क 9411112985, 01352717380, 01352712685 इसके अलावा  व्हाट्सएप नंबर- 9411112780 पर भी लोग मैसेज कर सकते हैं। Facebook Twitter WhatsApp Share