हरेला पर्व सालावाला वार्ड 8 में वृक्षारोपण करके मनाया गया
देहरादून 17 जुलाई 2023 सोमवार सावन को हरेला पर्व के अवसर पर मसूरी विधानसभा के वार्ड 8 में वृक्षारोपण करके हरेला पर्व मनाया गया, इस अवसर पर सालावाला क्षेत्रीय पार्षद भूपेंद्र कथैत, पूर्व विधायक सपा प्रत्याशि मसूरी संजय मल्ल , सालावाला विकास समिति सचिव मुकेश बंगवाल , मैक्स लाइफ मैनेजर नंदन सिंह व अन्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment