सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी में खेली जा रही 50वें जैकी मैमोरियल इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में सेंट जॉर्ज कॉलेज (ए) ने युवा स्पोर्ट्स क्लब को 2-1 से पराजित किया।

Jakie memorial football tournament 

SGC (A) against Yuva sports club
SGC won the match by 2-1

SGC(B) against Mussoorie united football club 
MUFC won by 4-0

Now the final match will be played between SGC (A) and MUFC on 14 August

मसूरी के

सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी में 

आयोजित हो रहे 50वें जैकी मैमोरियल इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के 19वें दिन, शनिवार को दो मैच खेले गए।

पहले मैच में सेंट जॉर्ज कॉलेज (ए) ने युवा स्पोर्ट्स क्लब को 2-1 से हराया।

सेंट जॉर्ज कॉलेज (ए) की ओर से पहला गोल सुशांत आले ने 28वे मिनट में दर्ज किया, और दूसरा गोल सत्य धोज कार्की ने 59वे मिनट में मारा। वहीं, युवा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से बिलाल ने 32वे मिनट में एकमात्र गोल की यादगारी बनाई।


दूसरे मैच में 

मसूरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने सेंट जॉर्ज कॉलेज (बी) को 4-0 से हराया। मुकाबला का स्कोरकार्ड 7वे मिनट में अनुराग द्वारा पहला गोल, 26वे मिनट में उनके द्वारा दूसरा गोल, 48वे मिनट में साहिल द्वारा तीसरा गोल और 65वे मिनट में चौथा गोल के साथ पूरा हुआ।

50वें जैकी मैमोरियल इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 अगस्त, सोमवार को प्रातः 10:30 बजे को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में सेंट जॉर्ज कॉलेज (ए) और मसूरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब आमने-सामने होंगे।

सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, सुपीरियर ब्रदर पी. यू. जॉर्ज और स्पोर्ट्स सेक्रेटरी ब्रदर इसीडोर टिर्की के साथ ही स्पोर्ट्स को-आर्डिनेटर आनंद थापा, भवनेश नेगी और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहें। इस टूर्नामेंट में अभि गुरूंग, पुष्कर सिंह गुंसाई, सतीश कुलाश्री, मिलन क्षेत्री, रोहन चमोली, रिचर्ड जोसेफ और सुशांत आले ने रेफरी की भूमिका निभाई।


In the Jackie Memorial Football Tournament, there were two matches yesterday. SGC (A) competed against Yuva Sports Club, securing a 2-1 victory. Simultaneously, SGC (B) faced off against Mussoorie United Football Club, with MUFC winning at 4-0. The grand finale is scheduled for August 14, featuring a match between SGC (A) and MUFC. 
Courtesy: Shreejay Mall ,IT , St George's college Mussoorie.


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन