अमूल इंडिया द्वारा नेशनल मिल्क डे मे आज साइकिल रैली मनाया गया

 


आज दिनांक 26 नवंबर को डॉ वर्गिस कुरियन के  जन्मदिन पर अमूल इंडिया द्वारा नेशनल मिल्क डे मनाया गया जोकि आज साइकिल रैली के उपलक्ष्य में मनाया गया जिसमे लगभग 100 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें कम से कम उम्र का 8 वर्षीय बच्चे ने और अधिक से अधिक उम्र के 65 वर्षीय जितेंद्र गुप्ता ने इस रैली में हिस्सा लेकर सभी का मनोबल बढ़ाया ।















रैली की शुभारंभ सुबह 6 बजे  ओरिएंट सिनेमा से लेकर मसूरी डायवर्जन तक रहा 

जिसमें भूपेंद्र कठैत पार्षद वार्ड नंबर 8 सालावाला ने ओरिएंट सिनेमा से सभी प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा कर  साइकिल के लिये रवाना किया । आपको बता दें कि  रैली में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अमूल इंडिया की तरफ से  T- Shirts ,सर्टिफिकेट से नवाजा गया । 

इस साइकिल रैली को 10 किलोमीटर की दूरी पर तय किया गया था जिसको सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्साह के साथ 20 मिनट में पूरा किया । 

इसके साथ ही अमूल इंडिया की इस शानदार साइकिल रैली ने लोगो को अच्छे स्वास्थ्य के लिये जागरूक किया और समाज का एक्सरसाइज के लिये मनोबल बढ़ाया और एक सकरात्मक छाप छोड़ा। 

अमूल इंडिया हर साल नेशनल मिल्क डे के अवसर पर यह साइकिल रैली का आयोजन करता है जिसमें सभी युवा ऐसे ही हर साल बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है । 

इस उपलक्ष्य में अमूल इंडिया का स्टाफ् शुभम भट्ट और विकास सकलानी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम का आयोजन सन राइज एवेंट्स एंड मार्केटिंग पंकज कनौजिया, संजीव कुमार, हरीश रावत, दिवाकर गाँधी द्वारा किया गया जिसका संचालन एंकर अर्चिता मिश्रा ने किया।

Comments

  1. Thanks good cycle rally. Thanks Amul milk for organising such a good event. we enjoy Lott.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन