अमूल इंडिया द्वारा नेशनल मिल्क डे मे आज साइकिल रैली मनाया गया

 


आज दिनांक 26 नवंबर को डॉ वर्गिस कुरियन के  जन्मदिन पर अमूल इंडिया द्वारा नेशनल मिल्क डे मनाया गया जोकि आज साइकिल रैली के उपलक्ष्य में मनाया गया जिसमे लगभग 100 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें कम से कम उम्र का 8 वर्षीय बच्चे ने और अधिक से अधिक उम्र के 65 वर्षीय जितेंद्र गुप्ता ने इस रैली में हिस्सा लेकर सभी का मनोबल बढ़ाया ।















रैली की शुभारंभ सुबह 6 बजे  ओरिएंट सिनेमा से लेकर मसूरी डायवर्जन तक रहा 

जिसमें भूपेंद्र कठैत पार्षद वार्ड नंबर 8 सालावाला ने ओरिएंट सिनेमा से सभी प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा कर  साइकिल के लिये रवाना किया । आपको बता दें कि  रैली में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अमूल इंडिया की तरफ से  T- Shirts ,सर्टिफिकेट से नवाजा गया । 

इस साइकिल रैली को 10 किलोमीटर की दूरी पर तय किया गया था जिसको सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्साह के साथ 20 मिनट में पूरा किया । 

इसके साथ ही अमूल इंडिया की इस शानदार साइकिल रैली ने लोगो को अच्छे स्वास्थ्य के लिये जागरूक किया और समाज का एक्सरसाइज के लिये मनोबल बढ़ाया और एक सकरात्मक छाप छोड़ा। 

अमूल इंडिया हर साल नेशनल मिल्क डे के अवसर पर यह साइकिल रैली का आयोजन करता है जिसमें सभी युवा ऐसे ही हर साल बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है । 

इस उपलक्ष्य में अमूल इंडिया का स्टाफ् शुभम भट्ट और विकास सकलानी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम का आयोजन सन राइज एवेंट्स एंड मार्केटिंग पंकज कनौजिया, संजीव कुमार, हरीश रावत, दिवाकर गाँधी द्वारा किया गया जिसका संचालन एंकर अर्चिता मिश्रा ने किया।

Comments

  1. Thanks good cycle rally. Thanks Amul milk for organising such a good event. we enjoy Lott.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार