Posts

Showing posts from December, 2023

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का तृतीय दिवस

Image
श्री गुरु राम राय (पीजी) कॉलेज, देहरादून आज दिनांक 30.12.2023 को गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, पटेलनगर देहरादून में श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज देहरादून के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के प्रथम सत्र में स्वमसेवियों को नागरिक सुरक्षा देहरादून के वार्डनों/स्वमसेवको तथा अधिकारियों द्वारा नागरिक सुरक्षा का सामान्य प्रशिक्षण दूसरे दिन भी दिया गया। जिसमे अशरफ आज़मी, सेक्टर वार्डन द्वारा अग्निशमन  से संबंधित सामान्य प्रशिक्षण दिया गया तथा श्री नरेंद्र लुथरा, पूर्व  वार्डन  द्वारा प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित जानकारी दी गयी। श्री राजेश कुमार सोनकर, सहायक उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा ने नागरिक सुरक्षा विभाग के बारे में  बच्चों को जानकारी दी।  द्वितीय सत्र में श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल के सहयोग से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बाल्मिकी बस्ती, नई बस्ती, पटेल नगर और आस पास के लोगो ने अपना ब्लड प्रेसर, आखों की जांच तथा शुगर टेस्ट कराया और उनको कुछ दवाइयां मुफ्त दी गईं। इस चिकित्सा शिविर में डा. अमनजोत सिंह मौजूद रहें तथा समन्वयक सुमित प्रजापति, ...

नागरिक सुरक्षा देहरादून ने दूसरे दिन भी गुरु राम राय पीजी कॉलेज देहरादून के NSS छात्रों को नागरिक सुरक्षा का सामान्य प्रशिक्षण दिया

Image
 आज दिनांक 30.12.2023 को गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, पटेलनगर देहरादून में गुरु राम राय पीजी कॉलेज देहरादून के NSS के छात्र/छात्राओं को नागरिक सुरक्षा देहरादून के वार्डनों/स्वमसेवको तथा अधिकारियों द्वारा नागरिक सुरक्षा का सामान्य प्रशिक्षण दूसरे दिन भी दिया गया, जिसमे अशरफ आज़मी, सेक्टर वार्डन द्वारा अग्निशमन  से संबंधित सामान्य प्रशिक्षण दिया गया तथा श्री नरेंद्र लुथरा , पूर्व  वार्डन  द्वारा प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित जानकारी दी गयी तथा श्री राजेश कुमार सोनकर, सहायक उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा द्वारा नागरिक सुरक्षा विभाग के बारे में  बच्चों को जानकारी दी गयी। उक्त नागरिक सुरक्षा के सामान्य प्रशिक्षण कार्यक्रम  सफल बनाने में गुरु राम राय पीजी कॉलेज से NSS वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनन्द सिंह राणा जी , डॉ विवेक कुमार, श्रीमती अनिता ध्यानी जी, कार्यक्रम अधिकारी तथा नागरिक सुरक्षा के वार्डन अशरफ आज़मी जी, श्री राजेश कुमार सोनकर, सहायक उपनियंत्रक, दक्षिण प्रभाग, अब्दुल हमीद, वैयक्तिक सहायक, नागरिक सुरक्षा देहरादून मौजूद रहे। संजय मल्ल डुप्टी पोस्ट वार्डेन नागरि...

सपा महिला राष्ट्रीय सचिव के पद पर श्रीमती इंजीनियर प्रज्ञा चौधरी जी को नवाजा

Image
 सपा महिला सभा राष्ट्रीय सचिव के पद पर श्रीमती इंजीनियर प्रज्ञा चौधरी जी को नवाजा 

नागरिक सुरक्षा देहरादून ने गुरु राम राय पीजी कॉलेज देहरादून के NSS छात्रों को नागरिक सुरक्षा का सामान्य प्रशिक्षण दिया

Image
  आज दिनांक 29.12.2023 को गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, पटेलनगर देहरादून में गुरु राम राय पीजी कॉलेज देहरादून के NSS के छात्र/छात्राओं को नागरिक सुरक्षा देहरादून के वार्डनों/स्वमसेवको तथा अधिकारियों द्वारा नागरिक सुरक्षा का सामान्य प्रशिक्षण दिया गया, जिसमे श्री अनिल गोयल , सेक्टर वार्डन पोस्ट संख्या 03 दक्षिण प्रभाग के द्वारा यातायात सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी दी गई तथा मोहम्मद आज़मी, सेक्टर वार्डन द्वारा अग्निशमन से संबंधित सामान्य प्रशिक्षण दिया गया तथा श्री नरेंद्र लुथरा , पूर्व  वार्डन  द्वारा आपदा राहत बचाओ तथा भूकम्प से संबंधित जानकारी दी गयी तथा श्री राजेश कुमार सोनकर, सहायक उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा द्वारा नागरिक सुरक्षा विभाग के बारे में  बच्चों को जानकारी दी गयी। उक्त नागरिक सुरक्षा के सामान्य प्रशिक्षण कार्यक्रम  सफल बनाने में NSS कार्यक्रम अधिकारी राणा जी , गुरु राम राय पब्लिक स्कूल की अध्यापिका श्रीमती अनिता जी, नागरिक सुरक्षा के वार्डन श्री रामकुमार शर्मा जी, श्री अनिल कुमार गोयल जी, मोहम्मद अशरफ आज़मी जी, श्री राजेश कुमार सोनकर, सहायक उपनियंत्रक, दक...

नवनियुक्त दायित्वधारियों को मिलेगा मासिक 45,000 रुपये मानदेय । कब बनेगा बीजेपी मे कोई गोरखा दायित्वधारि ???? ।

Image
सुर्खियां: धामी सरकार का तोहफा, नवनियुक्त दायित्वधारियों को मिलेगा मासिक 45,000 रुपये मानदेय । उत्तराखंड में नवनियुक्त दायित्वधारियों मे कोई भी गोरखा नहीं। कब बनेगा बीजेपी मे कोई गोरखा दायित्वधारि ???? देहरादून, 1 जनवरी 2024: नए साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार के नवनियुक्त दायित्वधारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। इस नई योजना के तहत, दायित्वधारियों को हर महीने 45,000 रुपये का मानदेय मिलेगा। मंत्रिपरिषद अनुभाग ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि दायित्वधारियों को नई सुविधाएं कैसे मिलेंगी। इसके तहत, वे किराए की टैक्सी का प्रयोग करें तो हर महीने 80,000 रुपये का भुगतान होगा। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि समय-समय पर उन्होंने विभिन्न आयोगों, निगमों, परिषदों और समितियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सलाहकार के पद पर दायित्वधारी नियुक्त किए हैं। इसके साथ ही, इन अधिकारियों के नियुक्ति से जुड़े मुद्दों में भी आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा, 26 अक्टूबर 2023 को एक शासनादेश जारी किया गया है, जिसमें दायित्वधारियों को दी जाने वाली सभी सुविध...

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा रैट होल माइनिंग टीम के सदस्यों को अंगवस्त्र पहनाकर तथा उन्हें 1-1 लाख रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया जिन्होंने उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकाला

Image
  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा कल समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में जो उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने में जिन रैट होल माइनिंग टीम के सदस्यों को अंगवस्त्र पहनाकर तथा उन्हें 1-1 लाख रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया, उसकी चर्चा  उत्तराखण्ड में हो रही है।      लोग इस कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं कि उत्तरकाशी की विपदा पर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए रैट माइनर्स के काम की सराहना की।      उत्तराखण्ड में उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों सर्वश्री अंकुर कुमार, मोनू कुमार, नसीम, मो0 इरशाद, वकील हसन, जहूर हसन, फिरोज कुरैशी, मो0 रसीद, नसरूद्दीन, इरशाद, जतिन कश्यप, सौरभ कश्यप, मुन्ना और देवेन्द्र को जान बचाने के लिए बधाई और सम्मान दिया गया है।     रैट होल माइनिंग टीम के लीडर श्री वकील हसन और श्री मुन्ना ने अखिलेश जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुरंग में फंसे साथियों की जान बचाने पर उन्ह...

वन गुर्जर बस्ती हरिद्वार में मेडिकल कैंप लगाया समाजवादी पार्टी उत्तराखंड ने

Image
 #समाजवादी पार्टी उत्तराखंड दिनाक 10 दिसंबर 2024 को प्रदेश अध्यक्ष श्री शंभू प्रसाद पोखरियाल के निर्देश अनुसार वन गुर्जर बस्ती हरिद्वार में मेडिकल कैंप लगवाया गया। काफी भारी संख्या में क्षेत्र निवासियों ने मेडिकल कैंप का लाभ उठाया। कैंप के मुख्य सयोजक श्री संजय सिंह( प्रदेश मुख्य प्रवक्ता) श्री सलीम आलम (प्रदेश महासचिव) श्री वीरेन्द्र सिंह(प्रदेश सचिव) अध्यक्ष यामीन चेची (वन गुर्जर प्रकोष्ठ),पंडित कुलदीप शर्मा( प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता )साथ ही उपस्थित रहे श्री गुलफाम अली (जिला देहरादून प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा) श्री साजिद अंसारी ( अध्यक्ष जिला हरिद्वार),राकेश पाठक ( समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा राष्ट्रय सचिव) श्री शमशाद अंसारी( अल्पसंखयक प्रदेश प्रभारी) श्री दिनेश गिरी (लालकुआ), श्री नजाकत प्रधान,साथ ही क्षेत्र निवासियों के साथ समाजवादी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पंडित कुलदीप शर्मा प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी

सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के साथ जी डी एफ की बैठक

Image
  आज 7 डिसम्बर 2023 सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के साथ जी डी एफ की बैठक सचिवालय मे चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार मे विभिन्न पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनेतिक दलों को सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड द्वारा IEMS के बारे मे बैठक कर जानकारी दिया गया।  बैठक दौरान गोर्खा डेमोक्रेटिक फ्रण्ट ने लोक सभा और विधान सभा निर्वाचन के विशेष चर्चा मे भाग लिया। लोक सभा और विधान सभा तथा स्थानीय चुनाव मे जी डी एफ ने बढचड कर भागिदारी निभाया है। लोकतन्त्र कि यही पहिचान है। बैठक मे सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड श्री प्रताप सिंह शाह और सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड श्री मस्तु दास  और   गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट (जी डी एफ) से अध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाह, कार्यकारी अध्यक्ष संजय मल्ल  , कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह छेत्री ने भाग लिया।  

Bharatratan Dr. Bhim Rao Ambedkar (1891-1956) भारतरत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव रामजी अम्बेडकर (एक संक्षिप्त परिचय)

Image
  Dr. Bhim Rao Ambedkar  (1891-1956) B.A., M.A., M.Sc., D.Sc., Ph.D., L.L.D., D.Litt., Barrister-at-Law. B.A.(Bombay University) Bachelor of Arts, MA.(Columbia university) Master of Arts, M.Sc.( London School of Economics) Master of Science, Ph.D. (Columbia University) Doctor of Philosophy , D.Sc.( London School of Economics) Doctor of Science L.L.D.(Columbia University) Doctor Of Laws , D.Litt.( Osmania University) Doctor of Literature, Barrister-at-Law  (Gray's Inn,London) law qualification for a lawyer in Royal court Of England. Elementary Education, 1902 Satara,Maharashtra Matriculation, 1907, Elphinstone High School, Bombay Persian etc., Inter 1909,Elphinstone College,Bombay Persian and English B.A, 1912 Jan, Elphinstone College, Bombay, University of Bombay, Economics & Political Science M.A 2-6-1915 Faculty of Political Science, Columbia University, New York, Main- Economics Ancillaries-Sociology, History Philosophy, Anthropology, Politics Ph.D 1917 Faculty of ...

UP मे ओबीसी, गोरखाओं को शून्य दर्शाने और श्री नील थापा जी के google जनगणना मुद्दे पर गोरखा सेवा समाज द्वारा बैठक संपन्न

Image
  दिनांक 03-12-2023 को गोरखा सेवा समाज द्वारा ज्ञान सरोवर  विधालय लखनऊ में प्रदेश के विभिन्न जिला को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य मुद्दा ओबीसी, गोरखाओं को शून्य दर्शाने और श्री नील थापा  जी के google जनगणना था। इस विषय का मुख्य विषय ये रहा कि गोरखा सेवा समाज ने पहले भी एक बैठक की थी और गोरखा सेवा समाज के अध्यक्ष श्री वी बी थापा जी ने अपने, अभी तक के ओबीसी सफर के साथ बताया कि पिछली बैठक में सभी संगठनों ने एक मंच से अपनी आवाज उठाने के लिए आपसी सहमति जताई है।चूंकि पिछली बैठक में किन्ही कारणों से भारतीय गोरखा परिसंघ उत्तर प्रदेश ने हिस्सेदारी नही की थी। इस बैठक में भी उपस्थित सभी संगठनों ने एक साथ एक मंच में सहमति जताई। तत्पश्चात  भारतीय गोरखा परिसंघ और गोरखा सेवा समाज ने मिलकर मंच स्थल से ही मीडिया को संयुक्त रूप से कार्य करने को लेकर अपनी अपनी सहमति जताई और अनिल थापा जी ने बताया कि अस्वस्थता के कारण हमारे आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ Munish Tamang  जी उपास्थित नही हो सके। और उन्होने सभी से आपसी एकता और google जनगणना के विषय सार्थक बात रखी, सभा में बारी बारी ...