UP मे ओबीसी, गोरखाओं को शून्य दर्शाने और श्री नील थापा जी के google जनगणना मुद्दे पर गोरखा सेवा समाज द्वारा बैठक संपन्न

 



दिनांक 03-12-2023 को गोरखा सेवा समाज द्वारा ज्ञान सरोवर  विधालय लखनऊ में प्रदेश के विभिन्न जिला को लेकर बैठक संपन्न हुई।

बैठक का मुख्य मुद्दा ओबीसी, गोरखाओं को शून्य दर्शाने और श्री नील थापा  जी के google जनगणना था।


इस विषय का मुख्य विषय ये रहा कि गोरखा सेवा समाज ने पहले भी एक बैठक की थी और गोरखा सेवा समाज के अध्यक्ष श्री वी बी थापा जी ने अपने, अभी तक के ओबीसी सफर के साथ बताया कि पिछली बैठक में सभी संगठनों ने एक मंच से अपनी आवाज उठाने के लिए आपसी सहमति जताई है।चूंकि पिछली बैठक में किन्ही कारणों से भारतीय गोरखा परिसंघ उत्तर प्रदेश ने हिस्सेदारी नही की थी। इस बैठक में भी उपस्थित सभी संगठनों ने एक साथ एक मंच में सहमति जताई।

तत्पश्चात  भारतीय गोरखा परिसंघ और गोरखा सेवा समाज ने मिलकर मंच स्थल से ही मीडिया को संयुक्त रूप से कार्य करने को लेकर अपनी अपनी सहमति जताई और अनिल थापा जी ने बताया कि अस्वस्थता के कारण हमारे आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ Munish Tamang  जी उपास्थित नही हो सके। और उन्होने सभी से आपसी एकता और google जनगणना के विषय सार्थक बात रखी, सभा में बारी बारी से सभी संगठनों के अध्यक्षों/प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी मुख्य रुप से श्री एडवोकेट गंगा सिंह जी, श्री रमेश सिंह जी, श्री सुरेश छेत्री जी, रमेश थापा जी, श्री शंकर घातानी जी, डॉ शुशीला छेत्री जी, श्री बलराम थापा जी, कानपुर से श्री कृष्णा क्षेत्री जी, दुर्गेश थापा जी, बरेली से बाघ सिंह जी, प्रयागराज से श्री नील थापा जी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।


बड़े दुख की बात है कि इतने दिनो से आह्वान करने के बाद भी केवल कानपुर, प्रयाग राज और बरेली से ही प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस प्रविष्टि के माध्यम से प्रदेश के सभी साथियों से आग्रह करता हूं कि कोई भी संगठन यदि प्रदेश स्तर पर आपका आहवान करता है तो अवश्य अपनी उपस्तिथि दर्ज कराए।


भारतीय गोरखा परिसंघ की लखनऊ टीम के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गौरव सिंह जी, श्री सुरेश छेत्री जी और पूरी टीम ने पारंपरिक रूप से लखनऊ पहुंचते ही प्रदेश की टीम का भव्य स्वागत किया। 


Google जनगणना को लेकर सभी संगठनों ने आपसी सहमति दी और इस कार्य के श्री नील जी, श्री छोटे लाल थापा जी और श्री बाघ सिंह जी की सराहना की।


श्री शेर बहादुर राना 

प्रदेश कोषाध्यक्ष एवम 

सूचना प्रचार (अतिरिक्त प्रभार)

भारतीय गोर्खा परिसंघ उ०प्र०।

Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार