वन गुर्जर बस्ती हरिद्वार में मेडिकल कैंप लगाया समाजवादी पार्टी उत्तराखंड ने
#समाजवादी पार्टी उत्तराखंड दिनाक 10 दिसंबर 2024 को प्रदेश अध्यक्ष श्री शंभू प्रसाद पोखरियाल के निर्देश अनुसार वन गुर्जर बस्ती हरिद्वार में मेडिकल कैंप लगवाया गया। काफी भारी संख्या में क्षेत्र निवासियों ने मेडिकल कैंप का लाभ उठाया। कैंप के मुख्य सयोजक श्री संजय सिंह( प्रदेश मुख्य प्रवक्ता) श्री सलीम आलम (प्रदेश महासचिव) श्री वीरेन्द्र सिंह(प्रदेश सचिव) अध्यक्ष यामीन चेची (वन गुर्जर प्रकोष्ठ),पंडित कुलदीप शर्मा( प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता )साथ ही उपस्थित रहे श्री गुलफाम अली (जिला देहरादून प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा) श्री साजिद अंसारी ( अध्यक्ष जिला हरिद्वार),राकेश पाठक ( समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा राष्ट्रय सचिव) श्री शमशाद अंसारी( अल्पसंखयक प्रदेश प्रभारी) श्री दिनेश गिरी (लालकुआ), श्री नजाकत प्रधान,साथ ही क्षेत्र निवासियों के साथ समाजवादी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पंडित कुलदीप शर्मा
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी
Comments
Post a Comment