राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का तृतीय दिवस

श्री गुरु राम राय (पीजी) कॉलेज, देहरादून



आज दिनांक 30.12.2023 को गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, पटेलनगर देहरादून में श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज देहरादून के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के प्रथम सत्र में स्वमसेवियों को नागरिक सुरक्षा देहरादून के वार्डनों/स्वमसेवको तथा अधिकारियों द्वारा नागरिक सुरक्षा का सामान्य प्रशिक्षण दूसरे दिन भी दिया गया। जिसमे अशरफ आज़मी, सेक्टर वार्डन द्वारा अग्निशमन  से संबंधित सामान्य प्रशिक्षण दिया गया तथा श्री नरेंद्र लुथरा, पूर्व  वार्डन  द्वारा प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित जानकारी दी गयी। श्री राजेश कुमार सोनकर, सहायक उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा ने नागरिक सुरक्षा विभाग के बारे में  बच्चों को जानकारी दी। 

द्वितीय सत्र में श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल के सहयोग से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बाल्मिकी बस्ती, नई बस्ती, पटेल नगर और आस पास के लोगो ने अपना ब्लड प्रेसर, आखों की जांच तथा शुगर टेस्ट कराया और उनको कुछ दवाइयां मुफ्त दी गईं। इस चिकित्सा शिविर में डा. अमनजोत सिंह मौजूद रहें तथा समन्वयक सुमित प्रजापति, अमित चंद्रा उनकी पूरी टीम उपस्थित रहे। तृतीय सत्र में इंडियन मिलेटरी एकेडमी से मनोविज्ञानिक डॉ विवेक त्रिपाठी ने स्वंसेवियों को विस्तार से अच्छे व्यक्तित्व की सफलता में भूमिका से अवगत कराया और साथ ही यह भी बताया कि श्रेष्ठ व्यक्तित्व को सतत प्रयास से प्राप्त किया जा सकता है। इन सभी कार्यक्रम की राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक प्रो आर एस नेगी ने सराहना की। इस अवसर पर एन एस एस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनन्द सिंह राणा, डॉ विवेक कुमार और श्रीमती अनिता मनोरी ध्यानी तथा एन एस एस कार्मिक श्री जितेन्द्र कुमार और श्री सुखविंदर रावत जी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन