सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के साथ जी डी एफ की बैठक

 









आज 7 डिसम्बर 2023 सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के साथ जी डी एफ की बैठक

सचिवालय मे चंद्र सिंह गढ़वाली

सभागार मे विभिन्न पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनेतिक दलों को सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड द्वारा IEMS के बारे मे बैठक कर जानकारी दिया गया। 

बैठक दौरान गोर्खा डेमोक्रेटिक फ्रण्ट ने लोक सभा और विधान सभा निर्वाचन के विशेष चर्चा मे भाग लिया। लोक सभा और विधान सभा तथा स्थानीय चुनाव मे जी डी एफ ने बढचड कर भागिदारी निभाया है। लोकतन्त्र कि यही पहिचान है।

बैठक मे सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड श्री प्रताप सिंह शाह और सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड श्री मस्तु दास 

और 

 गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट

(जी डी एफ) से अध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाह, कार्यकारी अध्यक्ष संजय मल्ल  , कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह छेत्री ने भाग लिया।  


Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार