सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के साथ जी डी एफ की बैठक
आज 7 डिसम्बर 2023 सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के साथ जी डी एफ की बैठक
सचिवालय मे चंद्र सिंह गढ़वाली
सभागार मे विभिन्न पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनेतिक दलों को सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड द्वारा IEMS के बारे मे बैठक कर जानकारी दिया गया।
बैठक दौरान गोर्खा डेमोक्रेटिक फ्रण्ट ने लोक सभा और विधान सभा निर्वाचन के विशेष चर्चा मे भाग लिया। लोक सभा और विधान सभा तथा स्थानीय चुनाव मे जी डी एफ ने बढचड कर भागिदारी निभाया है। लोकतन्त्र कि यही पहिचान है।
बैठक मे सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड श्री प्रताप सिंह शाह और सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड श्री मस्तु दास
और
गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट
(जी डी एफ) से अध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाह, कार्यकारी अध्यक्ष संजय मल्ल , कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह छेत्री ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment