श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर दक्षिण प्रभाग पोस्ट संख्या 03, 05, 06, 09 की मासिक सयुंक्त बैठक

निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तराखंड, देहरादून श्री केवल खुराना (आई. पी. एस.)के कुशल नेतृत्व,पर्यवेक्षण, दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में नागरिक सुरक्षा कोर को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से भली भांति संपादित करने तथा आम जन मानस में नागरिक सुरक्षा की छवि बेहतर बनाने हेतु दिनांक 30 जनवरी 2024 को श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर दक्षिण प्रभाग पोस्ट संख्या 03, 05, 06, 09 की मासिक सयुंक्त बैठक HGS सेंटर, रेसकोर्स, देहरादून में सांय 04:00 बजे आयोजित की गयी। बैठक में उक्त पोस्टों के वार्डनों द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया गया । उक्त बैठक में वार्डनों द्वारा समाज में नागरिक सुरक्षा संगठन की छवि को बेहतर बनाने तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के प्रचार-प्रसार हेतु नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस मनाने के लिए वार्षिक प्रोग्राम का आयोजन व्यापक स्तर पर किए जाने हेतु सुझाव दिए गए। उक्त बैठक में नागरिक सुरक्षा के कार्यो को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सफल बनाने एवं समाज मे नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा प्राथमिक चिकित्सा...