दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायलो को नागरिक सुरक्षा के नवनियुक्त घटना नियंत्रण अधिकारी श्री मुंशीर जी ने मदद किया
डालन वाला क्षेत्र में मोटरसाइकिल व कार के मध्य भीषण दुर्घटना घटित हुई जिसमें मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी व उनका बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। नागरिक सुरक्षा के नवनियुक्त घटना नियंत्रण अधिकारी श्री मुंशीर जी जो की सौभाग्यवस घटनास्थल के नजदीक थे द्वारा मौके पर सहायता करते हुए तुरंत घायलो को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
उनके इस कार्य को नवनियुक्त उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री श्यामेंद्र कुमार साहू व समस्त वाडर्न साथियों ने सराहा है।
नागरिक सुरक्षा सदेव आपदा प्रबंधन मे जनता सेवा करने को प्रशासन के साथ तत्पर रहते है।
Comments
Post a Comment