नागरिक सुरक्षा के कार्यो को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सफल बनाने एवं समाज मे नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने बैठक आयोजित - उप नियंत्रक
उक्त बैठक में नागरिक सुरक्षा के कार्यो को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सफल बनाने एवं समाज मे नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा प्राथमिक चिकित्सा, आग से बचाव संबंधी समय समय पर प्रशिक्षण कराए जाने तथा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिये वार्डनों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए। साथ ही उक्त प्रशिक्षण एवं बैठको को निरंतर चलाये जाने तथा आम जनता को नागरिक सुरक्षा से जोड़ते हुए अवैतनिक वार्डनों की रिक्तियों को भरे जाने का सुझाव वार्डनों द्वारा दिया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्यामेंद्र साहू जी उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर देहरादून उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता श्री संजय बिजलवाण उप प्रभागीय वार्डन एवं बैठक का संचालन श्री रविंद्र कुमार काला घटना नियंत्रण अधिकारी द्वारा किया गया । बैठक में श्री आयुष् चंदेल पोस्ट वार्डन द्वारा पोस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। डॉ पिंगल द्वारा उल्लेख किया गया कि वार्डन सेवा से जुड़े समस्त वार्डन समाज के प्रभावशाली एवं गणमान्य नागरिक हैं जो समाज के लिए निस्वार्थ भावना से अपनी सेवा देते हैं इसलिए हर स्तर पर उन्हें सम्मान दिया जाना आवश्यक है तभी समाज में संगठन के प्रति अच्छा संदेश जाएगा जिससे समाज के और अधिक गणमान्य व्यक्ति संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे । साथ उन्होंने समस्त वार्डन साथियों की ट्रेनिंग शीर्ष प्राथमिकता पर कराये जाने पर जोर दिया। बैठक में श्री भूपेंद्र सिंह चौहान आई.सी.ओ., श्री राजीव शर्मा उप पोस्ट वार्डन, श्री रोहित गैरोला सेक्टर वार्डन, आदि द्वारा भी अपने विचार रखें गए। मुख्य अतिथि श्री श्यामेंद्र साहू जी द्वारा अपने उद्बोधन मे समस्त वार्डन साथियों को आशवस्त किया गया कि वह निश्चिंत रहें उन्हें हर स्तर पर पूर्ण सम्मान दिया जाएगा उनके लिए वार्डनो का सम्मान सर्वोपरि है। मुख्य अतिथि द्वारा समस्त वार्डनो से अपेक्षा की गई कि वार्डन के रूप में उनका जो भी दायित्व होगा उनका पूर्ण निष्ठा एवं लगन से संपादन करते हुए संगठन को गौरव प्रदान करेंगे । बैठक के अंत में श्री संजय बिजलवाण उपप्रभागीय वार्डन द्वारा बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि, वार्डन साथियो, विभाग की ओर से उपस्थित श्री सोनकर सह उप नियंत्रक तथा अन्य स्टाफ व बैठक के सुंदर आयोजन पर श्री आयुष चंदेल पोस्ट वार्डन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त बैठक में उपस्थिति निम्नवत रही:-
1. श्री संजय बिजल्वाण, उप प्रभागीय वार्डन।
2. श्री रविन्द्र मोहन काला, आई सी ओ।
3. श्री भूपेंद्र सिंह चौहान, आई सी ओ।
4. श्री आयुष चन्देल, पोस्ट वार्डन।
5. श्री राजीव शर्मा, उप पोस्ट वार्डन।
6. डॉ सतीश सिंह पिंगल, सेक्टर वार्डन।
7. श्री रोहित गैरोला, सेक्टर वार्डन।
8. श्री राजेश कुमार सोनकर, सहायक उपनियंत्रक।
9. श्री अब्दुल हमीद, वैयक्तिक सहायक।
अंत में श्री संजय बिजल्वाण, उप प्रभागीय वार्डन द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त कर उक्त मासिक बैठक का समापन किया गया।
Comments
Post a Comment