श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर दक्षिण प्रभाग पोस्ट संख्या 02 की मासिक बैठक
निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तराखंड, देहरादून श्री केवल खुराना (आई. पी. एस.)के कुशल नेतृत्व,पर्यवेक्षण, दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में नागरिक सुरक्षा कोर को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से भली भांति संपादित करने तथा आम जन मानस में नागरिक सुरक्षा की छवि बेहतर बनाने हेतु युद्ध स्तर पर प्रशासन के सहयोग हेतु दिनांक 27 जनवरी 2024 को श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर दक्षिण प्रभाग पोस्ट संख्या 02 की मासिक बैठक श्री राजकुमार कक्कड़, सेक्टर वार्डन के निवास स्थान 112 चन्द्र नगर, देहरादून में सांय 05:00 बजे आयोजित की गयी।
उक्त बैठक में नागरिक सुरक्षा के कार्यो को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सफल बनाने एवं समाज मे नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा प्राथमिक चिकित्सा, आग से बचाव संबंधी समय समय पर प्रशिक्षण कराए जाने तथा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिये वार्डनों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए। साथ ही उक्त प्रशिक्षण एवं बैठको को निरंतर चलाये जाने तथा आम जनता को नागरिक सुरक्षा से जोड़ते हुए अवैतनिक वार्डनों की रिक्तियों को भरे जाने का सुझाव वार्डनों द्वारा दिया गया। वार्डनों की यूनिफॉर्म तथा जैकेट का पुनः निर्धारण किए जाने का सुझाव वार्डनो द्वारा दिया गया, नागरिक सुरक्षा कार्यालय हेतु एक स्थाई जमीन की व्यवस्था किये जाने का प्रस्ताव उक्त बैठक में रखा गया ताकि सुचारू रूप से कार्य किया जा सके। समस्त वार्डनों की सयुंक्त बैठक ऑनलाइन माध्यम से किये जाने पर विचार किया गया। नागरिक सुरक्षा का वार्डनों कि यूनीफॉर्म पर शोल्डर बैच का निर्धारण किये जाने पर वार्डनों द्वारा सुझाव दिया गया। 30 जनवरी 2024 को शहीदी दिवस के अवसर पर देहरादून शहर में स्थापित सायरनो के मॉकड्रिल का आयोजन दिनांक 29 जनवरी 2024 को किये जाने पर विचार किया गया। नागरिक सुरक्षा के प्रत्येक वार्डनों का आई कार्ड बनाया जाए। श्री लक्ष्मी चंद, पोस्ट वार्डन (रिटायर्ड) वार्डन द्वारा सुझाव दिया गया कि जो भूतपूर्व वार्डन, जिनकी कार्यशैली उत्तम प्रकार की रही है तथा जो अपनी सेवाएं निःस्वार्थ भाव से देना चाहते हैं, उन वार्डनों को नागरिक सुरक्षा संगठन से पुनः जोड़ा जाए तथा जन सेवा करने का पुनः मौका दिया जाए।
उक्त बैठक में उपस्थिति निम्नवत रही:-
1. श्री रविन्द्र मोहन काला, आई सी ओ।
2. श्री ओम प्रकाश पाण्डे , पोस्ट वार्डन।
3.श्री संजय मल्ल, पोस्ट वार्डन(आ0)।
4. श्री विजेंद्र प्रताप सिंह, पोस्ट वार्डन(आ0)।
5. श्री वीरेंद्र खंडूरी, उप पोस्ट वार्डन।
6. श्री राजकुमार कक्कड़, सैक्टर वार्डन।
7. श्री गुरनैन सिंह, सेक्टर वार्डन।
8. श्री विपिन खंडूरी, सेक्टर वार्डन।
9. श्री गौरव खेड़ा, सेक्टर वार्डन।
10. श्री राजकुमार प्रजापति, सेक्टर वार्डन।
11. श्री सीमा श्रीवास्तव, सेक्टर वार्डन।
12. श्री लक्ष्मी चंद, पोस्ट वार्डन (रिटायर्ड) वार्डन।
13. श्री गुरजीत सिंह, सेक्टर वार्डन।
14. श्री पवन कुमार, सेक्टर वार्डन।
15. श्री पंकज गांधी, सेक्टर वार्डन।
16. श्री सिद्धार्थ अरोड़ा, सेक्टर वार्डन।
17. श्री राजेश कुमार सोनकर, सहायक उप नियंत्रक।
18. श्री अब्दुल हमीद, वैयक्तिक सहायक।
19. श्री प्रवीन कुमार भारद्वाज, प्रभागीय लिपिक।
अंत में श्री ओम प्रकाश पाण्डेय, पोस्ट वार्डन द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त कर उक्त पोस्ट बैठक का समापन किया गया।
Comments
Post a Comment