श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर दक्षिण प्रभाग पोस्ट संख्या 03, 05, 06, 09 की मासिक सयुंक्त बैठक


निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तराखंड, देहरादून श्री केवल खुराना (आई. पी. एस.)के कुशल नेतृत्व,पर्यवेक्षण, दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में नागरिक सुरक्षा कोर को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से भली भांति संपादित करने तथा आम जन मानस में नागरिक सुरक्षा की छवि बेहतर बनाने हेतु दिनांक 30 जनवरी 2024  को श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर दक्षिण प्रभाग पोस्ट संख्या 03, 05, 06, 09 की मासिक सयुंक्त बैठक HGS सेंटर, रेसकोर्स, देहरादून में सांय 04:00 बजे आयोजित की गयी। बैठक में उक्त पोस्टों के वार्डनों द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया गया । उक्त बैठक में वार्डनों द्वारा समाज में नागरिक सुरक्षा संगठन की छवि को बेहतर बनाने तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के प्रचार-प्रसार हेतु नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस मनाने के लिए वार्षिक प्रोग्राम का आयोजन व्यापक स्तर पर किए जाने हेतु सुझाव दिए गए। उक्त बैठक में  नागरिक सुरक्षा के कार्यो को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सफल बनाने एवं समाज मे नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा प्राथमिक चिकित्सा, आग से बचाव संबंधी समय समय पर प्रशिक्षण कराए जाने तथा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिये वार्डनों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए। साथ ही उक्त प्रशिक्षण एवं  बैठको को निरंतर चलाये जाने तथा आम जनता को नागरिक सुरक्षा से जोड़ते हुए अवैतनिक वार्डनों की रिक्तियों को भरे जाने का सुझाव वार्डनों द्वारा दिया गया। वार्डेनों की यूनिफॉर्म तथा जैकेट का पुनः निर्धारण किए जाने का सुझाव वार्डनो द्वारा दिया गया, पोस्टों के लिए एक सरकारी कार्यालय हेतु स्थान का निर्धारण  किए जाने का प्रस्ताव उक्त बैठक में रखा गया ताकि समय-समय पर पोस्टों की बैठकों का आयोजन तथा सुचारू रूप से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया जा सके।  नागरिक सुरक्षा संगठन के नए (लोगो) को लागू करने तथा बैठक संबंधी बैनर बनवाने हेतु प्रस्ताव रखे गए और  नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्यों तथा विचारों से प्रेरित होकर नागरिक सुरक्षा संगठन से जुड़ने के लिये नए वार्डन श्री कार्तिकेय केसरिया जी, श्री शुएब अनवर जी, श्री नवीन कुमार जी द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए,  जिनका स्वागत बैठक में उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों तथा वार्डनों द्वारा किया गया।





 उक्त बैठक में उपस्थिति निम्नवत रही:-

1. श्री संजय बिजल्वाण, उप प्रभागीय वार्डन।

2. श्री रविन्द्र मोहन काला, आई सी ओ।

3. स0 बलविंदर सिंह, आई सी ओ।

4. डॉ मुशीर अंजुम, आई सी ओ।

5. श्री संजय मल्ल, पोस्ट वार्डन(आ0)।

6. श्री नितिन कुमार , पोस्ट वार्डन(आ0)।

7. श्री रामकुमार, पोस्ट वार्डन।

8. श्री राजकुमार, पोस्ट वार्डन।

9. श्री नरेश कुमार गर्ग, उप पोस्ट वार्डन(आ0)।

10. श्री अनिल कुमार, उप पोस्ट वार्डन।

11. श्रीमती रोशनी देवी, उप पोस्ट वार्डन।

12. श्री मन मोहन शर्मा, सैक्टर वार्डन।

13. श्री आदित्य वेग, सेक्टर वार्डन।

14. श्री अनिल गोयल, सेक्टर वार्डन।

15. श्री अनिल गुप्ता, सेक्टर वार्डन।

16. श्री गौरव जयसवाल, सेक्टर वार्डन।

17. श्री रविन्द्र यादव सेक्टर वार्डन।

18. श्री विनोद प्रताप सिंह , सेक्टर वार्डन।

19. श्री आदित्य गर्ग, सेक्टर वार्डन।

20. मोहम्मद अशरफ आज़मी, सेक्टर वार्डन।

21. श्री भारत भूषण गौण, सेक्टर वार्डन।

22. श्री कमल अग्रवाल, सेक्टर वार्डन।

23. डॉ कार्तिकेय केसरिया, देहरादून।

24. डॉ शुएब अनवर, देहरादून।

25. श्री नवीन कुमार, देहरादून।

26. श्री अब्दुल हमीद, वैयक्तिक सहायक, ना0सु0।

27. श्री प्रवीन कुमार भारद्वाज, ना0सु0।

      अंत में श्री संजय बिजल्वाण, उप प्रभागीय वार्डन द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त कर उक्त मासिक संयुक्त बैठक का समापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार