Posts

Showing posts from February, 2024

ओबीसी के कई क़द्दावर नेताओं ने अशोक वर्मा पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा आयोग के साथ थामा भाजपा का दामन

Image
ओबीसी के कई क़द्दावर नेताओं ने थामा भाजपा  का दामन , पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष  सुभाष वर्मा , प्रकाश रमोला एवं ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने समर्थकों  सहित की भाजपा ज्वाइन देहरादून  ।  कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षों, पूर्व पिछड़ा आयोग अध्यक्ष समेत हजारों वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा का दामन दामन थाम लिया । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि  पार्टी ज्वाइनिंग के लिए उमड़ा यह सैलाब बताता है कि देवभूमि में भाजपा का कोई विकल्प नहीं है । यही भाजपमय माहौल अब 5 तारीख से विधानसभा स्तर पर नजर आएगा, जब मुख्यमंत्री के साथ हम वहां ज्वाइनिंग अभियान पर निकलेंगे । बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में सोमवार को  हुए इस ज्वाइनिंग कार्यक्रम में पूरे जोश खरोश और जबरदस्त नारेबाजी के साथ कांग्रेस, बसपा और यूकेडी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का रैला पहुंचा । आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ आने वाले सभी राजनैतिक कार्यकर्ताओं का प्रदेश अध्यक्ष  भट्ट के नेतृत्व में फूल माला एवं पटका...

गुलदार ने देहरादून गलजवाड़ी में 10 साल के बच्चे को निवाला बनाया,गुलदार के हमले की तीसरी घटना, क्षेत्र में दहशत

Image
    दून के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक चरम पर है। रविवार रात सवा आठ बजे गलजवाड़ी में 10 साल के बच्चे को गुलदार ने निवाला बना लिया। दो माह में गुलदार के हमले की तीसरी घटना, क्षेत्र में दहशत। वन विभाग व पुलिस ने देर रात तक की कांबिंग, कई दिन से क्षेत्र में घूम रहा था गुलदार। बच्चे के माता-पिता ने बच्चे को गुलदार के मुंह से छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने को लेकर बस्तीवासियों ने देर रात जमकर हंगामा काटा। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प की भी हुई है। रविवार को मरोड़ी गांव की गुज्जर बस्ती में 10 साल का रियासत अली देर शाम घर के पास ही पेशाब करने गया था। जहां झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। चीखने पर बच्चे के पिता मीर हमजा अन्य लोगों के साथ बाहर आए और गुलदार जबड़े से बच्चे को छुड़ाने का प्रयास किया। शोर सुनकर बस्ती के अन्य लोग भी वहां आ गए। जिस पर गुलदार बच्चे को छोड़कर जंगल में भाग गया। बुरी तरह घायल बच्चे को जब तक अस्पताल ले जाया जाता उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की...

उत्तराखण्ड के गोर्खाली समाज ने दिया सूर्यविक्रम शाही को जीडीएफ की अध्यक्षता, लोकसभा चुनाव 2024 मे गोर्खा समाज की नजर

Image
  दिनाँक 24 फ़रवरी 2024 (शनिवार) 11:00 बजे गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के सम्मानित पदाधिकारीगणों एवं समस्त कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक गोरखाली सुधार सभा के मानेकशॉ हॉल गढ़ी मे आयोजित किया गया जिसमें निम्न बिन्दुओ पर अहम चर्चा की गई ।           1.     GDF पार्टी के सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले अपनी सहमती जताते हुवे पुरजोर दिया की 2024 मे होने वाले आगामी लोक सभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुवे यह फैसला लिया कि GDF आगामी  चुनाव मे होने वाले लोक सभा की पांचो सीटों पर अपनी उम्मीदवार उतारने के लिए तत्पर है।           2.     कर्नल एस.एस कुँवर(सेवानिवृत्त) जी ने अपने सुझाव से  सभी को अवगत कराया की उत्तराखंड राज्य मे बाहुल्य गोरखा समुदाय की जनसंख्या को मध्यनजर रखते हुवे हम सब जागरूक होना बहुत जरूरी है और अपना शक्ति प्रदर्शन कर राज्य सरकार से GDF पार्टी की तरह से मनोनीत विधयक की नियुक्ति की जाय ताकि गोरखा समुदाय की समस्या समय-समय से राज्य सरकार पर पहुच सके एवं समस्या का समाधान सुचारू र...

गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सूर्य बिक्रम शाही ने समस्त जी डी एफ कोर कार्यकारिणी की बैठक आहूत की

Image
 समीक्षा बैठक  दिनाँक 20 फरवरी 2024 को दोपहर 03:00 बजे गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सूर्य बिक्रम शाही एवं समस्त कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई, जिसमें निम्न बिन्दुवार चर्चा की गई :- 1.    होने वाले आगामी लोक सभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुवे पार्टी के सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र मे सक्रियता होने के दिशानिर्देश दिए गए.  2.     सक्रियता अभियान के दौरान अपने अपने क्षेत्र मे पार्टी की सदस्यता अभियान भी चलाया जानी की  सहमति भी तय की गई.  3.      विभिन्न-विभिन्न क्षेत्र से आये हुवे पार्टी के पदाधिकारीगण को व्यक्तिगत रूप से जवाबदारी दी गई की अपने अपने क्षेत्र मे पार्टी की क्रियाकलाप की जानकारी से अवगत कराये l 4.     पिथौरागढ के मंडल अध्यक्ष श्री सुरेंद्र गुरुंग जी ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से बैठक मे सहभागिता दर्ज एवं उन्होंने अपने क्षेत्र मे सदस्यता अभियान चलाने को पहल से अवगत कराया.  5.     पुरुला के मंडल अध्यक्ष श्री रमेश थापा जी ने भी वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से बैठक म...

CM जी के Drugs free Uttarakhand 2025 mission मे नागरिक सुरक्षा बड़ चड कर हिस्सा लेने पर विमर्श - श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून

Image
निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तराखंड, देहरादून श्री केवल खुराना के कुशल नेतृत्व,पर्यवेक्षण, दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में नागरिक सुरक्षा कोर को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से भली भांति संपादित करने तथा आम जन मानस में नागरिक सुरक्षा की छवि बेहतर बनाने हेतु दिनांक 14 फरवरी 2024 (बुद्धवार) को श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर के उत्तर/ दक्षिण प्रभाग की विशेष संयुक्त बैठक नागरिक सुरक्षा कार्यालय, 75, माता मंदिर रोड, अजबपुर कलां, देहरादून में दोपहर 12:00 बजे आयोजित की गयी। बैठक में उक्त पोस्टों के वार्डनों द्वारा सयुंक्त रूप से प्रतिभाग किया गया।  CM जी के Drugs free Uttarakhand 2025 mission मे नागरिक सुरक्षा बड़ चड कर हिस्सा लेने पर विमर्श किया गया। Civil defence एक moter cycle रैली का अयोजन करेगे और घर घर नशे के परिवार को नुकसान का जन जागरण फेलाने पर विचार विमर्श किया गया।  उक्त बैठक में वार्डनों द्वारा समाज में नागरिक सुरक्षा संगठन की छवि को बेहतर बनाने तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के प्रचार-प्रसार हेतु नागरिक सुरक्षा का...

नागरिक सुरक्षा विभाग के वार्डनस द्वारा किया जा रहा है सराहनीय कार्य- श्री एस के शाहू डिप्टी कंट्रोलर, नागरिक सुरक्षा

Image
  देहरादून 14 .2.2024 टैगोर विला में एक मजदूर पति-पत्नी जिसमें पति का नाम सचिन पाल है की पिटाई किसी व्यात्ति के द्वारा की गई तथा बुरी तरह घायल कर दिया गया । नागरिक  सुरक्षा के  ICO श्री मुंशीर अंजुम द्वारा उनका प्राथमिक सहायता देते हुए एंबुलेंस बुलवाई गई तथा पुलिस में रिपोर्ट कराई गई है। नागरिक सुरक्षा विभाग के वार्डनस द्वारा किया जा रहा  सराहनीय कार्य के लिए हम उनको हार्दिक बधाई देते है।  जब से डिप्टी कंट्रोलर श्री एस के शाहू जी ने नागरिक सुरक्षा मे रात दिन एक कर कार्य करते नागरिक सुरक्षा मे जान  डाल दिया है तब से वॉर्डेन्स सहरानीय कार्य करने मे अपनी मुस्तेदि दिखा रहे है।  डॉ अंजुम आप किसी ना किसी की मदद  के लिए हमेशा तैयार  रहते हो। आपका जजबा व सेवा भावना उच्च है। जो हमेशा हमें  दूसरों को मदद के लिए प्रेरणा देता है।आशा है आप सदैव इस तरह सबकी मदद करते रहेंगे। इससे हमारे संगठन का भी नाम होगा ।आपको पुनः बधाई।