नागरिक सुरक्षा विभाग के वार्डनस द्वारा किया जा रहा है सराहनीय कार्य- श्री एस के शाहू डिप्टी कंट्रोलर, नागरिक सुरक्षा
देहरादून 14 .2.2024 टैगोर विला में एक मजदूर पति-पत्नी जिसमें पति का नाम सचिन पाल है की पिटाई किसी व्यात्ति के द्वारा की गई तथा बुरी तरह घायल कर दिया गया । नागरिक सुरक्षा के ICO श्री मुंशीर अंजुम द्वारा उनका प्राथमिक सहायता देते हुए एंबुलेंस बुलवाई गई तथा पुलिस में रिपोर्ट कराई गई है।
नागरिक सुरक्षा विभाग के वार्डनस द्वारा किया जा रहा सराहनीय कार्य के लिए हम उनको हार्दिक बधाई देते है।
जब से डिप्टी कंट्रोलर श्री एस के शाहू जी ने नागरिक सुरक्षा मे रात दिन एक कर कार्य करते नागरिक सुरक्षा मे जान डाल दिया है तब से वॉर्डेन्स सहरानीय कार्य करने मे अपनी मुस्तेदि दिखा रहे है।
डॉ अंजुम आप किसी ना किसी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हो। आपका जजबा व सेवा भावना उच्च है। जो हमेशा हमें दूसरों को मदद के लिए प्रेरणा देता है।आशा है आप सदैव इस तरह सबकी मदद करते रहेंगे। इससे हमारे संगठन का भी नाम होगा ।आपको पुनः बधाई।
Comments
Post a Comment