शेमरॉक नवचेतन स्कूल, कालिदास मार्ग का वार्षिक उत्सव "स्प्रिंग यूफोरिया" धूमधाम से मनाया
आज शेमरॉक नवचेतन स्कूल, कालिदास मार्ग का वार्षिक उत्सव "स्प्रिंग यूफोरिया" सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में बहुत धूमधाम से मनाया गया।
स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दी जिसमे इंग्लिश नाटक "रेड रायडिंग हूड" ने दर्शकों का मन मोह लिया। भारत की संस्कृति और एकता को अपने प्रस्तुति मे स्कूल के बच्चो ने दिखाया जिसमे नृत्य नाटक " राम सेतु " , गड़वाली, राजिस्थानी, नेपाली नृत्य विशेष सराहा गया।
स्कूल के एमडी मिसेज पूनम पांडे ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट में स्कूल के बारे में बताया । शीतल मल्ल ने सब का धन्यवाद दिया। विशेष योगदान स्कूल के टीचर्स सविंदर् कौर, वेष्णवि, मिनाक्षी, अकांशा, अंकिता, मनिसा, खुशबू, नेहा, रीना, ममता आदि ने किया।
Comments
Post a Comment