संजय मल्ल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी (गोरखा) और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विनोद चंदोला ने शीर्ष नेतृत्व के हाथो बीजेपी जॉइन किया।












 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विनोद चंदोला और समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष(गोरखा) संजय मल्ल ने शीर्ष नेतृत्व के हाथो बीजेपी जॉइन किया। 

उनके साथ समाज के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण  प्रदेश कार्यालय मे एक समारोह मे किया । 

भाजपा में आज बड़ी संख्या में कांग्रेस एवं सपा नेताओं एवं विभिन्न सामाजिक वर्गों के लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

पार्टी प्रदेश मुख्यालय में हुए इस ज्वाइनिंग अभियान में प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक एवं राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल और प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी ने सभी का स्वागत किया । इस मौके पर नए सदस्यों को फूलमाला एवं पटका पहनाकर उन्होंने पार्टी के विचारों एवं सिद्धांतों से अवगत कराया । इस अवसर पर श्री कोठारी ने कहा, पीएम श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकसित होने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है । हमारा मिशन इस दशक को उत्तराखंड का दशक और देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का है । लिहाजा हमारे सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयासों को समझते हुए आप सभी यहां आए हैं । अब समय है मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए रिकॉर्ड मतों से सभी 5 सांसदों को जीत दिलानी है ।

आज पार्टी में शामिल होने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री विनोद चंदोला के साथ प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोरखा प्रकोष्ठ श्री संजय मल्ल, एडवोकेट श्रीमती श्वेता भाटिया, सिख ऑर्गेनाइजेशन तेजेंद्र सिंह ग्रोवर, अरविंद कुमार शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, भूपेंद्र चंदोला, धर्माचार्य विनोद पैन्यूली, पूर्व शिक्षक लाल सिंह रावत, देवानंद ज़ख्मोला, देव जुगरान, शीशपाल रावत, शुभम गौतम, मनीष कुमार गुप्ता, संजय जयसवाल, सोनू आहूजा, जितेंद्र जायसवाल, लक्ष्मण सिंह, संजीव त्रिपाठी, रघुनाथ सिंह पटवाल, एडवोकेट आर के उनियाल, एडवोकेट शिव थापा समेत बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हुए । 

मुख्य भूमिका बीजेपी नेता फिरोज अख्तर् की रही। 



Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन