Civil Defence के नए Chief Warden बनाए गए डा. कमल घनशाला, Chairman, Graphic Era Group of Educational institutions
डा. कमल घनशाला Civil Defence के नए Chief Warden बनाए गए
उच्च और तकनीकी शिक्षा के बाद चिकित्सा शिक्षा में भी तेजी से नाम कमा रहे Graphic Era Group of Educational institutions के Chairman डा. कमल घनशाला Civil Defence के नए Chief Warden बनाए गए हैं।
Civil Defence देहरादून के Deputy Controller श्यामेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका के अनुमोदन पर नियुक्ति की गई । Civil Defence के निदेशक और IGP केवल खुराना ने इस संबंध में आज निर्देश जारी किए।
डॉ कमल घनशाला उत्तराखण्ड में दो विश्वविद्यालयों, चार परिसरों और भव्य अस्पताल के साथ ही बच्चों के स्कूल का संचालन करते है।
डॉ कमल घनशाला को शिक्षा के साथ ही समाज सेवा और देश के लिए शहादत देने वाले वीरों के परिवारों तथा खिलाड़ियों की मदद-राज्य में दैवी आपदाओं के समय सबसे पहले राहत पहुँचाने-कोविड काल में 55 हजार से अधिक लोगों को खाद्य सामग्री की मदद कर किसी को भूखा न रहने देने के लिए पहचाना जाता है। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अगुवाई में Graphic Era विवि ने उत्तराखण्ड की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।
उत्तराखण्ड के हजारों युवाओं को वह कुशल प्रोफेशनल बनाकर देश-विदेश की प्रमुख कम्पनियों में बड़े ओहदे पर पहुंचा चुके हैं। वह Computer Science में Phd हैं। 30 वर्षों से वह नियमित रूप से CS की Classes लेते हैं।
Comments
Post a Comment