Posts

Showing posts from April, 2024

जनपद देहरादून में पुरुष मतदाताओं द्वारा 55.33 प्रतिशत जबकि महिला मतदाताओं ने 56.24 प्रतिशत मतदान किया,विकासनगर सबसे ज्यादा तो राजपुर सबसे कम मतदान

Image
  जिला निर्वाचन अधिकारी दून ने अंतिम आंकड़ों के साथ की मतदान समाप्ति की घोषणा देहरादून।  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई । जानकारी के अनुसार  जनपद देहरादून अन्तर्गत कुल मतदाता 1556910 है, जिसमें पुरुष मतदाता 809169, महिला मतदाता 747665 व ट्रांसजेंडर मतदाता 76 हैं। जनपद में कुल 868254 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद में पुरुष मतदाताओं द्वारा 55.33 प्रतिशत जबकि महिला मतदाताओं ने 56.24 प्रतिशत मतदान किया, वहीं ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने 23.68 प्रतिशत मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सोनिका  ने अंतिम आंकड़ों के साथ मतदान समाप्ति की घोषणा भी कर दी  है। जनपद की 10 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे रहा वोटर्स टर्नआउट विधानसभा चकराता (अजजा),  में कुल मतदान 51.50 प्रतिशत रहा, जिसमें  पुरुष 54.70 प्रतिशत तथा महिला 47.69 प्रतिशत मतदान किया। विधानसभा विकास नगर  में कुल मतदान 64.70 प्रतिशत रहा, जिसमें पुरुष 65.04 प्रतिशत तथा महिला 64.34 प्रतिशत व ट्रांसजेंडर 22.22 प्रतिशत मतदान किया। विधानसभा सहसपुर  में कुल मतदान 63...

नागरिक सुरक्षा ने दिव्यांगजनों एवं अत्यंत वृद्ध की मतदान करने में सहायता हेतुलोकसभा चुनाव मे सहयोग किया

Image
  देहरादून नागरिक सुरक्षा लोकसभा चुनाव 2024  कृपया अवगत कराना है कि प्रशासन की मांग के आधार पर दिव्यांगजनों एवं अत्यंत वृद्ध की मतदान करने में सहायता हेतु  नागरिक सुरक्षा संगठन के 65 वार्डन की ड्यूटी लगाई गई थी। दिनांक 19.04.2024 को प्रातः 07:00 बजे से नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डन द्वारा दिव्यांगजनो तथा वृद्ध मतदाताओं को व्हीलचेयर आदि के माध्यम से निष्काम एवम् निस्वार्थ भाव से मतदान करवाया गया।  जिसमें श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, डिप्टी कंट्रोलर, सहित नागरिक सुरक्षा के  वार्डन श्री संजय मल्ल ,श्री विपिन चाचरा, श्रीमति वीना उपाध्याय, श्रीमति मीना शर्मा, श्री शिवा नामदेव, श्रीमति शालिनी अग्रवाल, फिरोज अख्तर, बलविंदर सिंह, वसीम खान, मुनसीर अंजुम, नीरज उनियाल, पंकज जैन, विभोर वासवान, संजीव कुमार, दीपक चौहान, राजकुमार बत्रा, कमल सिंह रजवार, उमेश डोबाल, मनोज गोविल, हरीश नारंग, मयंक मौर्य, संजय मल्होत्रा, नवीन कुमार, नितिन कुमार, ब्रिजेश कुमार आदि उपस्थित रहे। (श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू) डिप्टी कंट्रोलर, सिविल डिफेंस, देहरादून।