Posts

Showing posts from May, 2024

आज जनपद देहरादून में तीन स्थानों भूकम्प के झटके महसूस किये, SDRF, Civil Defence ,Red cross ने mock drill रेस्क्यू आप्रेशन आयोजित करते हुए आईआरएस सिस्टम की तैयारियों को परखा।

Image
  उत्तराखंड :02 मई 2024,   देहरादून में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एनडीएमए भारत सरकार के निर्देशानुसार आज गढवाल मण्डल के अन्य जनपदों सहित जनपद देहरादून में मॉक अभ्यास किया गया। आज जनपद देहरादून में तीन स्थानों पर अलग-अलग घटनाओं को लेकर मॉक अभ्यास आयोजित करते हुए आईआरएस सिस्टम की तैयारियों को परखा। आज प्रातः 9ः30 बजे राज्य में भूकम्प के झटके महसूस किये गए भूकम्प की तीव्रता 5.8 रियेक्टर स्केल मापी गई। आपदा परिचालन केन्द्र से प्रातः 9ः32 बजे समस्त तहसीलों, पुलिस थानों को वायरलेस के माध्यम से सूचना दी गई कि यदि किसी क्षेत्र में नुकसान की सूचना हो तो आपदा परिचालन केन्द्र को सूचित करें। प्रातः 09ः45 बजे राजकीय बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोड (जीजीआईसी) की प्राधानाचार्य ने दूरभाष पर बताया कि स्कूल का भवन एक हिस्सा क्षतिग्रतस्त हो गया है, जिसमें 30 से 40 बच्चे/ अन्य स्टाफ फंसे है। सूचना प्राप्त होते ही उप जिलाधिकारी सदर हर गिरी मौके पर रवाना हुए तथा एसडीआरएफ की 20 तथा एनडीआरएफ की 30 सदस्य दल, एम्बूलेंस, फायर टीम, सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर ने मौके पर पंहुचकर रेस्क्यू आपरेशन किया। बचा...