नागरिक सुरक्षा की महत्वपूर्ण बैठक10उत्तरी प्रभाग में, वार्डन एवं उनके परिवार हेतु निःशुल्क सम्पूर्ण हेल्थ चेकअप दिनांक - 14.06.2024 स्थान - ग्राफिक एरा हॉस्पिटल, धूलकोट, चकराता रोड, देहरादून।

 


उपनियंत्रक श्री श्यामेंद्र कुमार साहू के पर्यवेक्षण एवं अध्यक्षता में दिनांक 13.06.2024 को उत्तर प्रभाग की पोस्ट संख्या  10 की मासिक बैठक श्री राकेश गुप्ता जी से निवास स्थान- 98, शक्ति कालोनी, न्यू कैंट रोड, देहरादून में सांय 05:30 बजे आयोजित की गई।

      उक्त बैठक में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में प्रत्येक पोस्टवार  वार्डनों को दिए जाने वाले life support training के क्रियान्वयन तथा जरूरतमंद  व्यक्तियों को निःशुल्क हेल्थ चेकअप, रक्तदान शिविर, पॉलीथिन उन्मूलन, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने , नशामुक्ति अभियान का आयोजन किये जाने तथा नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण दिये जाने के विषय पर उक्त  बैठक में चर्चा की गयी।   


 

महत्वपूर्ण 

वार्डन्स एवं उनके परिवार हेतु निःशुल्क सम्पूर्ण हेल्थ चेकअप।

दिनांक - 14.06.2024

स्थान - ग्राफिक एरा हॉस्पिटल, धूलकोट, चकराता रोड, देहरादून।


उक्त प्रशिक्षण एवं हेल्थ चेकअप के लिये उपनियंत्रक तथा उनकी कार्यालय टीम द्वारा निरंतर बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

उत्तर व दक्षिण प्रभाग के 11-11 पोस्टों के  वार्डनों का तिथिवार प्रशिक्षण अभियान निरन्तर चलाये जाने पर चर्चा हुई। उक्त प्रशिक्षण से समस्त वार्डन लाभान्वित होंगे तथा आम जनमानस को उनकी आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देंगे, इस प्रशिक्षण से आम जनमानस में नागरिक सुरक्षा विभाग की छवि बेहतर होगी, जिससे नव नियुक्त चीफ वार्डन के सपने को साकार करने हेतु युद्ध स्तर पर निरंतर बैठकें आयोजित की जाती रहेगी, मुख्य वार्डन द्वारा किये गए घोषणाओं को धरातल में उतारने  हेतु सभी वार्डनों के साथ  नई ऊर्जा तथा उत्साह से निरन्तर बैठकें आयोजित की जाती रहेंगी। 

उक्त बैठक में निम्न वार्डन उपस्थित रहे:-

1. श्री नीरज कुमार उनियाल, आई सी ओ।

2. श्री संजय मल्ल, पोस्ट वार्डन (आ0)।

3. श्री महेश चंद्र, पोस्ट वार्डन।

4. श्री राकेश गुप्ता, सैक्टर वार्डन।

5. श्री उत्तम सिंह अधिकारी, सैक्टर वार्डन।

6. श्री नितिन रोक्सवैल, सैक्टर वार्डन।

7. श्री कुलदीप रावत, सैक्टर वार्डन।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन