सालावाला मंदिर मे आज 9.6.24 को श्री शनि देव जी के भंडारे का सफल आयोजन
देहरादून सालावाला मंदिर मे आज 9.6.24 को श्री श्री
शनि देव जी के भंडारे का सफल आयोजन किया गया। इस मे सिविल डिफेंस के वार्डन ने अपना योगदान दिया जिसमे पोस्ट वार्डन रिजर्व संजय मल्ल, पोस्ट 2 नॉर्थ पोस्ट वार्डन यसपाल सिंह सिरश्वाल, डिप्टी पोस्ट वार्डन पप्पी प्रदीप शर्मा, सेक्टर वार्डन भोलू जी , प्रदीप पुंडीर सेक्टर वार्डन और अन्य गणमान्य व्यक्ति जिसमे निवर्तमान पार्षद भूपेन्द्र कठेत, पूर्वपार्षद सुन्दर सिंह पुंडीर, पूर्व पार्षद गुड्डू बंगवाल, मंत्री बिट्टू सिंह, केमिस्ट थपलियाल अन्य उपस्थित सहयोग दिया।
ये भंडारा शनि जयंती महोत्सव के आयोजन मे आज मनाया गया।
Comments
Post a Comment