ग्राफिक एरा हॉस्पिटल जरूरतमंद व्यक्तियों को 19.6.2024 बुधवार 9.30 बजे निःशुल्क हेल्थ चेकअप के लिए नागरिक सुरक्षा चीफ वार्डन डॉ कमल घनसाला चेयरमैन ग्राफिक एरा हॉस्पिटल एवं यूनिवर्सिटी की घोषणा

दिनांक 19.6.24 देहरादून धुलकोट ग्राफिक एरा हॉस्पिटल। 


डॉ कमल घनसाला चेयरमैन ग्राफिक एरा हॉस्पिटल एवं यूनिवर्सिटी ने अनेकों अवसर में आम जनता के लिए लाभकारी और समाज के लिए उत्कृष्ट सेवा का मिसाल कायम किया है। 


https://youtu.be/3E-rmSS2-RA


आज 19.6.2024 बुधवार 9.30 बजे जरूरतमंद  व्यक्तियों को ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में  हेल्थ चेकअप को  निःशुल्क खोलने के साथ महंगे इलाज के ओपीडी को फ्री और अनेकों पैथोलॉजी टेस्ट को भी फ्री या डिस्काउंट रेट पर देने के साथ आम जनता को उपचार में राहत प्रदान करने का प्रयास किया है । कई तरह की सर्जरी भी निशुल्क उपलब्ध कराई गईं है।

आमजन को आवाहन किया जाता है कि जरूर इस अवसर का लाभ उठाए।







 
नागरिक सुरक्षा के वार्डन आम नागरिक को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है ।

नागरिक सुरक्षा उपनियंत्रक श्री श्यामेंद्र कुमार साहू के पर्यवेक्षण एवं अध्यक्षता में दिनांक 14.06.2024 को उत्तर प्रभाग की पोस्ट संख्या  08 की मासिक बैठक स्थान- सिरमौर मार्ग , कौलागढ़, देहरादून श्रीमती नन्दनी शर्मा, सैक्टर वार्डन एवं निवर्तमान पार्षद के निवास स्थान में सांय 05:30 बजे आयोजित की गई।
      उक्त बैठक में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में प्रत्येक पोस्टवार  वार्डनों को दिए जाने वाले life support training के क्रियान्वयन तथा जरूरतमंद  व्यक्तियों को निःशुल्क हेल्थ चेकअप, रक्तदान शिविर, पॉलीथिन उन्मूलन, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने , नशामुक्ति अभियान का आयोजन किये जाने तथा नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण दिये जाने के विषय पर उक्त  बैठक में चर्चा की गयी।     
उक्त प्रशिक्षण एवं हेल्थ चेकअप के लिये उपनियंत्रक तथा उनकी कार्यालय टीम द्वारा निरंतर बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
उत्तर व दक्षिण प्रभाग के 11-11 पोस्टों के  वार्डनों का तिथिवार प्रशिक्षण अभियान निरन्तर चलाये जाने पर चर्चा हुई। उक्त प्रशिक्षण से समस्त वार्डन लाभान्वित होंगे तथा आम जनमानस को उनकी आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देंगे, इस प्रशिक्षण से आम जनमानस में नागरिक सुरक्षा विभाग की छवि बेहतर होगी, जिससे नव नियुक्त चीफ वार्डन डॉ कमल घनसाला चेयरमैन ग्राफिक एरा हॉस्पिटल एवं यूनिवर्सिटी के सपने को साकार करने हेतु युद्ध स्तर पर निरंतर बैठकें आयोजित की जाती रहेगी, मुख्य वार्डन द्वारा किये गए घोषणाओं को धरातल में उतारने  हेतु सभी वार्डनों के साथ  नई ऊर्जा तथा उत्साह से निरन्तर बैठकें आयोजित की जाती रहेंगी। 
उक्त बैठक में निम्न वार्डन उपस्थित रहे:-
1. श्री नीरज कुमार उनियाल, आई सी ओ।
2. श्री संजय मल्ल, पोस्ट वार्डन (आ0)।
3. श्री संजीव कुमार, पोस्ट वार्डन।
4. श्री राजेन्द्र कुमार , उप पोस्ट वार्डन।
5.  श्रीमती नन्दनी शर्मा, सैक्टर वार्डन एवं निवर्तमान पार्षद।
6. श्रीमती निलिशा जैन।
7. श्री नरेन्द्र सिंह, सैक्टर वार्डन।
8. श्री उमा शंकर, सैक्टर वार्डन।
9. श्री दीपक कुमार, सैक्टर वार्डन।
10. श्री घनश्याम काण्डपाल, सैक्टर वार्डन।
11. श्री दीपक चौहान, सैक्टर वार्डन।
और असंख्य वार्डन आदि।

Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार