Gorkha International...
RNI registered monthly Hindi magazine.
Social Media News platforms with many lakhs viewers worldwide.
https://www.youtube.com/@gorkhainternational
www.gorkhainternational.page
www.gorkhainternational.com
FBA Axis Max life insurance.
Licensed wholesale pharmacy.
ICO(R) Civil Defence
Sanjay Mall Founder n Editor
पूर्व विधायक प्रत्याशी मसूरी
ग्राफिक एरा हॉस्पिटल जरूरतमंद व्यक्तियों को 19.6.2024 बुधवार 9.30 बजे निःशुल्क हेल्थ चेकअप के लिए नागरिक सुरक्षा चीफ वार्डन डॉ कमल घनसाला चेयरमैन ग्राफिक एरा हॉस्पिटल एवं यूनिवर्सिटी की घोषणा
डॉ कमल घनसाला चेयरमैन ग्राफिक एरा हॉस्पिटल एवं यूनिवर्सिटी ने अनेकों अवसर में आम जनता के लिए लाभकारी और समाज के लिए उत्कृष्ट सेवा का मिसाल कायम किया है।
https://youtu.be/3E-rmSS2-RA
आज 19.6.2024 बुधवार 9.30 बजे जरूरतमंद व्यक्तियों को ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में हेल्थ चेकअप को निःशुल्क खोलने के साथ महंगे इलाज के ओपीडी को फ्री और अनेकों पैथोलॉजी टेस्ट को भी फ्री या डिस्काउंट रेट पर देने के साथ आम जनता को उपचार में राहत प्रदान करने का प्रयास किया है । कई तरह की सर्जरी भी निशुल्क उपलब्ध कराई गईं है।
आमजन को आवाहन किया जाता है कि जरूर इस अवसर का लाभ उठाए।
नागरिक सुरक्षा के वार्डन आम नागरिक को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है ।
नागरिक सुरक्षा उपनियंत्रक श्री श्यामेंद्र कुमार साहू के पर्यवेक्षण एवं अध्यक्षता में दिनांक 14.06.2024 को उत्तर प्रभाग की पोस्ट संख्या 08 की मासिक बैठक स्थान- सिरमौर मार्ग , कौलागढ़, देहरादून श्रीमती नन्दनी शर्मा, सैक्टर वार्डन एवं निवर्तमान पार्षद के निवास स्थान में सांय 05:30 बजे आयोजित की गई।
उक्त बैठक में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में प्रत्येक पोस्टवार वार्डनों को दिए जाने वाले life support training के क्रियान्वयन तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क हेल्थ चेकअप, रक्तदान शिविर, पॉलीथिन उन्मूलन, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने , नशामुक्ति अभियान का आयोजन किये जाने तथा नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण दिये जाने के विषय पर उक्त बैठक में चर्चा की गयी।
उक्त प्रशिक्षण एवं हेल्थ चेकअप के लिये उपनियंत्रक तथा उनकी कार्यालय टीम द्वारा निरंतर बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
उत्तर व दक्षिण प्रभाग के 11-11 पोस्टों के वार्डनों का तिथिवार प्रशिक्षण अभियान निरन्तर चलाये जाने पर चर्चा हुई। उक्त प्रशिक्षण से समस्त वार्डन लाभान्वित होंगे तथा आम जनमानस को उनकी आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देंगे, इस प्रशिक्षण से आम जनमानस में नागरिक सुरक्षा विभाग की छवि बेहतर होगी, जिससे नव नियुक्त चीफ वार्डन डॉ कमल घनसाला चेयरमैन ग्राफिक एरा हॉस्पिटल एवं यूनिवर्सिटी के सपने को साकार करने हेतु युद्ध स्तर पर निरंतर बैठकें आयोजित की जाती रहेगी, मुख्य वार्डन द्वारा किये गए घोषणाओं को धरातल में उतारने हेतु सभी वार्डनों के साथ नई ऊर्जा तथा उत्साह से निरन्तर बैठकें आयोजित की जाती रहेंगी।
उक्त बैठक में निम्न वार्डन उपस्थित रहे:-
1. श्री नीरज कुमार उनियाल, आई सी ओ।
2. श्री संजय मल्ल, पोस्ट वार्डन (आ0)।
3. श्री संजीव कुमार, पोस्ट वार्डन।
4. श्री राजेन्द्र कुमार , उप पोस्ट वार्डन।
5. श्रीमती नन्दनी शर्मा, सैक्टर वार्डन एवं निवर्तमान पार्षद।
नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया देहरादून : देहरादून के नगर निगम टाउन हॉल में सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया गया। समारोह में नागरिक सुरक्षा विभाग के वार्डनो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह में देहरादून जिले के वार्डनो द्वारा किए गए जनहित कार्यो को सम्मानित किया गया जिनमे विभाग के सेक्टर वार्डन, पोस्ट वार्डन, डिप्टी पोस्ट वार्डन एवं इन्सिडेन्ट कण्ट्रोल अफसर मौजूद रहे। इस अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘कथकालय’ द्वारा होली धमाल की प्रस्तुति ने भी लोगो का मन मोह लिया। देहरादून नागरिक सुरक्षा के डिप्टी कंट्रोलर श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू की निगरानी में कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम मे मेयर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल, डिप्टी चीफ वार्डन अरविन्द चौधरी, डॉ सूर्यप्रकाश भट्ट, लोकेश गर्ग, रविंदर मोहन काला, महेश गुप्ता, संजय मल्ल, कुणाल मल्ला, नीरज उनियाल,विमला शर्मा, विनोद यादव, योगेश तनेजा, रजत जैन,हरीश नारंग, फ़िरोज़ अख्तर, ध...
उत्तराखंड में सीनियर 2005 बैच आईपीएस आईजी ट्रेनिंग व पूर्व महानिदेशक नागरिक सुरक्षा केवल खुराना का निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। दिल्ली के एक मैक्स हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से पुलिस महकमे के साथ प्रदेश को बड़ी क्षति हुई है , प्रदेश में शोक की लहर है। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रदेशवासियों ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज किशनपुर, देहरादून स्थित पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी में पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना के पार्थिव शरीर को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्ति की। हरिद्वार देहरादून जैसे बड़े जिलों की कमान संभालने के साथ अपराध को नियंत्रण में विशेष भूमिका निभाया , साथ ही निदेशक ट्रैफिक रहते यातायात व्यवस्था को सुधारा । वे महानिदेशक नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड भी रहे। इस दौरान उन्होंने कई सुधारात्मक निर्णय लिए जिनको लेकर उनको हमेशा ना...
तारीख: 25 फरवरी 2025 स्थान: अग्यरना गांव, जौनपुर ब्लॉक, टिहरी गढ़वाल जिला, उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम डीएलएफ फाउंडेशन को उसके सामाजिक कार्यों के लिए लंबे समय से पहचाना गया है, खासकर गरीब और हाशिए पर रहने वाले समुदायों का समर्थन करने के लिए। सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, फाउंडेशन ने एक प्रभावशाली पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के जौनपुर ब्लॉक स्थित अग्यरना, डिगोन और कंपटी गांवों की लगभग 100 महिलाओं को सशक्त बनाना है। यह परियोजना मशरूम खेती पर केंद्रित है, जो इन महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता और उज्जवल भविष्य की ओर एक मार्ग प्रदान करती है। पत्रकार श्री वीरेंद्र वर्मा की पहल पर, मिशन पहाड़ के साथ, डीएलएफ फाउंडेशन के जीएम कर्नल ए.के. थापा द्वारा इस पहल की सराहना की गई। महिलाओं से मुलाकात और उनकी रुचि, कौशल और संसाधनों को ध्यान में रखते हुए, मशरूम खेती के लिए एक व्यापक योजना विकसित की गई। कर्नल ए.के. थापा ने महिलाओं की आकांक्षाओं को स्वीकारते हुए उनकी कोशिशों में पूरी मदद का ...
अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया हैं सूचना - विगत २-फरवरी २०२५, को डीबू असम में राष्ट्रीय कमेटी द्वारा उ०प्र०शाखा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल थापा जी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष एवम् जोन-४ के अध्यक्ष मनोनित किया गया है। जिसके लिए केन्द्रीय कमेटी का आभार प्रकट करते हैं।और श्री अनिल थापा जी को शुभकामना के साथ बधाई देते हैं। शेर बहादुर राना प्रदेश कोषाध्यक्ष एवम् सूचना प्रसारण (अतिरिक्त प्रभार) भारतीय गोर्खा परिसंघ उ०प्र० आदरणीय अध्यक्ष श्री अनिल थापा जी का पदोन्नति हो कर राष्टीय उपाध्यक्ष एवं जोन 4 के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलना एक इत्तेफाक न होकर उनकी कार्य करने की कुशलता उनकी सहनशीलता और सब को साथ लेकर स्थिति लेवल स्तर के अनुसार सब की इज्जत और सम्मान का ध्यान रखते हुए एक नेतृत्व में होने वाले गुणों से ओतप्रोत भी है उनकी यह जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने का शैली को देखते हुए निर्णयक मंडल ने उनको यह जिम्मेदारी सौंपी है आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास का साथ आदरणीय थापा जी संपूर्ण गोरखा समाज के ज़ितने भी छोटे छोटे स...
बड़े भाई श्री भास्कर खुल्बे जी को 21- 2- 2020 को माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी का सलाहकार नियुक्त होने पर हार्दिक शुभकामनाये । उनके छोटे भाई श्री जगदीश चंद्र खुल्बे भी उत्तराखंड मुख्यमंत्री मा0 श्री त्रिवेंद्र रावत के सलाहकार है ।
Comments
Post a Comment