शिवानी कौशिक गुप्ता की अध्यक्षता में सर्व महिला शक्ति समिति ने देहरादून जिला कारागार में महिला बंदियों के साथ तीज का त्यौहार मनाया




 


देहरादून। सर्व महिला शक्ति समिति की ओर से आज देहरादून जिला कारागार में महिला बंदियों के साथ तीज का त्यौहार मनाया गया इस मौके पर सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता की अध्यक्षता में मधु गुप्ता, प्रिया गुलाटी, सुमन रानी, बसंती मल्ल आदि ने महिला बंदियों को मेकअप का सामान जिसमें चूड़ियां काजल बिंदी नेल पॉलिश शादी सम्मिलित थे इस मौके पर महिला बंधिया ने अपनी अपनी नृत्य एवं गायन प्रस्तुतियां भी दी।

इस मौके पर सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता ने कहा कि तीज महिलाओं का त्यौहार है और इसमें साज सिंगर का सामान देना बहुत शुभ माना जाता है इसी को मध्य नजर रखते हुए महिला बंदियों को साथ सज्जा का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया गया।

इस मौके पर जेल सुप्रिटेंडेंट पवन कोठारी का भी पूर्ण सहयोग रहा। उन्होंने समिति के कार्य की बहुत सराहना की।








Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार