student से iphone छीना गया Sanjay Mall ICO(R) Civil Defence द्वारा पुलिस चौकी salawala के मदद से वापस दिलवाया
Student से motercycle सवार चोरो ने ipone छिना गया। घटना राजपुर रोड सालावाला स्थित पोलेकिड्स और जशवंत मॉडर्न स्कूल के पास की है। स्टूडेंट आकाश मे पडाई कर रहा है और सालावाला मे रहता था। संजय मल्ल घटना नियंत्रक अधिकारी (R) civil Defence , Home dept के संज्ञान मे घटना आने के बाद तुरंत स्टूडेंट को अपने motercycle से सालावाला पुलिस चौकी ले जाया गया। Police station से तुरंत रिपोर्ट लिखते हुए अलर्ट जारी किया गया। चीता पुलिस बीट के अरविंद और मनोज तुरंत घटना स्थल की ओर निरीक्षण करने निकल जाते है। फलस्वरूप चोरो ने शायद पुलिस की पत्परता से डर के कारण iphone सालावाला मंदीर के पास मे फेक दिया । Iphone टूट गया लेकिन चल रहा था जिसे जब्त कर उसके मालिक स्टूडेंट को लौटा दिया गया।
https://youtu.be/lFsDQQ4Zui8
Comments
Post a Comment