Posts

Showing posts from October, 2024

कैसे मनाये धनतेरस - महिमा, महत्व और पूजा की विधि

Image
 धनतेरस पर्व 2024. मंगलवार। श्री धनवंतरी स्वरूप श्री श्री श्री औषधचक्र नारायणाय नमः॥ ॐ वासुदेवाय विघ्माहे वैधयाराजाया धीमहि तन्नो धन्वन्तरी प्रचोदयात् || ॐ तत्पुरुषाय विद्‍महे अमृता कलसा हस्थाया धीमहि तन्नो धन्वन्तरी प्रचोदयात् || 1. “धन” को अर्थ “धन/द्रव्य” वा “सम्पत्ति” आदि हुन्छ भने “तेरस” को अर्थ विक्रम संवत् हिन्दु पात्रोको १३ औं दिन लाई भनिन्छ। यस अर्थमा कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदसी अर्थात् कार्तिक कृष्णपक्षको १३ औ दिनको दिनमा कार्तिक कृष्ण पक्ष औंसीको दिन गरिने लक्ष्मी पूजाको लागि सामग्री (धन सम्पत्ति) को क्रय (किन्ने / खरिद) गर्ने कार्य लाई नै धनतेरस भनिएको हो। धनतेरस पर्वको दिन लक्ष्मी पूजाको किनमेलका लागि छुट्याइएको एक विशेष दिनको रूपमा लिन सकिन्छ। 2. धनतेरसको पर्व दीपावलीको दुई दिन अघि मनाइन्छ। यसलाई सुख, समृद्धि र राम्रो स्वास्थ्यको प्रतीक मानिन्छ। हिन्दू क्यालेन्डर अनुसार यो पर्व कार्तिक महिनाको त्रयोदशीका दिन मनाइन्छ । यस वर्ष धनतेरस पर्व कात्तिक २९ गते मंगलबार मनाइँदैछ । यसलाई ‘धन त्रयोदशी’ पनि भनिन्छ। 3. धनतेरस कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदसीको दिन पर्छ। कार्तिक कृष्ण पक...

Goddess Devi Durga in a traditional Gorkha attire

Image
  Goddess Devi Durga in a traditional Gorkha attire at Chandanpur under Merapani PS in Golaghat Assam at the 45th Sri Sri Durga Puja and Dashain Sammelan 2024. Chandanpur Puja Committee began their spiritual journey in 1979 and the Dashain Sammelan was an addition since 1996.

सेंट जोज़फ़ अकादमी ने जीता डीडीपीएसए सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट 2024

Image
देहरादून।  देहरादून निजी स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सब जुनियर फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मे सेंट जोज़फ़  अकादमी ने  गुरुनानक अकादमी को 2-0 से हरा कर २०२४  के ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। सब जुनियर फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल गुरुनानक अकादमी के ग्राउंड में खेला गया। गुरुनानक अकादमी के प्रधानाचार्य डी पी एस गुप्ता ने बताया कि डीडीपीएसए गत 27 वर्षाेँ से सब जुनियर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करता आ रहा है। 2024 के आयोजन में 12 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच सेंट जोज़फ़ और गुरु नानक अकादमी के बीच खेला गया। मैच के शुरुआत में ही सेंट जोज़फ़ के तनुष नोटियाल ने एक गोल जड़ दिया। कड़े मुकाबले के चलते गुरु नानक की टीम ने पेनल्टी लेकर पहले हॉफ में ही धैर्य गुप्ता गोल मारकर 1-1 से बराबरी हासिल कर की। दूसरे हाफ का मुक़ाबला बहुत ही कड़ा और रोमांचक दौर में चलता रहा। इस कड़े मुकाबले गोल करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहे, पर किसी भी टीम के खिलाड़ी को सफलता नही मिली। अंत मे पेनल्टी किक से मैच का फैसला करना पड़ा। अनय डोभाल और मैथान्स बर्थवाल के गोल जड़ने के साथ सेंट जोज़फ़ अकादमी को 2-0 से जीत कर ट्रॉफी पर क...

डालनवाला वेलफेयर सोसाइटी ने किया स्वच्छता मित्रों को सम्मानित

Image
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत २ अक्तूबर २०२४ को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में डालनवाला वेलफेयर सोसाइटी एंड एडवाइजरी बोर्ड ने डालनवाला क्षेत्र में काम करने वाले स्वच्छता मित्रों को धन्यवाद स्वरूप सम्मान समारोह आयोजित किया ।देहरादून शहर में ये अपनी तरह की एक अनूठी पहल थी । जिसके अंतर्गत उन्हें भेंट स्वरूप एक एक ट्रैक सूट और बेडशीट्स और धन्यवाद सर्टिफ़िकेट्स प्रदान किए गए । डालनवाला क्षेत्र को साफ़ तथा बीमारीमुक्त रखने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान इन सफ़ाई कर्मियों का सचमुच अतुलनीय है ।  डालनवाला वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इस पर्यावरण मित्र सम्मान  कार्यक्रम में श्री खजानदास जी , विधायक, राजपुर , मुख्य अतिथि रहे और क्षेत्र के पार्षद श्री राकेश मंझकोला तथा डीआईएस स्कूल से श्री डीएस मान विशिष्ट अतिथि रहे ।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़ कर योगदान दिया । विशेष योगदान श्री एम जी सिंहल , श्री एन के सिंह , श्रीमती विजय शर्मा, श्रीमती मृदुला, डॉ मीनू चौधरी तथा श्री प्रवीण चंदोक का रहा जिन्होंने सभी ज़िम्मेदारियों का ब...