सेंट जोज़फ़ अकादमी ने जीता डीडीपीएसए सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट 2024
गुरुनानक अकादमी के प्रधानाचार्य डी पी एस गुप्ता ने बताया कि डीडीपीएसए गत 27 वर्षाेँ से सब जुनियर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करता आ रहा है। 2024 के आयोजन में 12 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच सेंट जोज़फ़ और गुरु नानक अकादमी के बीच खेला गया। मैच के शुरुआत में ही सेंट जोज़फ़ के तनुष नोटियाल ने एक गोल जड़ दिया। कड़े मुकाबले के चलते गुरु नानक की टीम ने पेनल्टी लेकर पहले हॉफ में ही धैर्य गुप्ता गोल मारकर 1-1 से बराबरी हासिल कर की।
दूसरे हाफ का मुक़ाबला बहुत ही कड़ा और रोमांचक दौर में चलता रहा। इस कड़े मुकाबले गोल करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहे, पर किसी भी टीम के खिलाड़ी को सफलता नही मिली। अंत मे पेनल्टी किक से मैच का फैसला करना पड़ा। अनय डोभाल और मैथान्स बर्थवाल के गोल जड़ने के साथ सेंट जोज़फ़ अकादमी को 2-0 से जीत कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा करने में कामयाब हुआ।
News साभार: हर्षिता टाइम्स
Comments
Post a Comment