सेंट जोज़फ़ अकादमी ने जीता डीडीपीएसए सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट 2024




देहरादून। देहरादून निजी स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सब जुनियर फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मे सेंट जोज़फ़ अकादमी ने गुरुनानक अकादमी को 2-0 से हरा कर २०२४  के ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। सब जुनियर फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल गुरुनानक अकादमी के ग्राउंड में खेला गया।

गुरुनानक अकादमी के प्रधानाचार्य डी पी एस गुप्ता ने बताया कि डीडीपीएसए गत 27 वर्षाेँ से सब जुनियर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करता आ रहा है। 2024 के आयोजन में 12 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच सेंट जोज़फ़ और गुरु नानक अकादमी के बीच खेला गया। मैच के शुरुआत में ही सेंट जोज़फ़ के तनुष नोटियाल ने एक गोल जड़ दिया। कड़े मुकाबले के चलते गुरु नानक की टीम ने पेनल्टी लेकर पहले हॉफ में ही धैर्य गुप्ता गोल मारकर 1-1 से बराबरी हासिल कर की।

दूसरे हाफ का मुक़ाबला बहुत ही कड़ा और रोमांचक दौर में चलता रहा। इस कड़े मुकाबले गोल करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहे, पर किसी भी टीम के खिलाड़ी को सफलता नही मिली। अंत मे पेनल्टी किक से मैच का फैसला करना पड़ा। अनय डोभाल और मैथान्स बर्थवाल के गोल जड़ने के साथ सेंट जोज़फ़ अकादमी को 2-0 से जीत कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा करने में कामयाब हुआ।

News साभार: हर्षिता टाइम्स

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन