श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

 


हलद्वानी– उत्तराखण्ड  प्रदेश में निगम चुनावो को देखते हुए भाजपा की तैयारी तेजी पर है, इसी कड़ी में भाजपा ने पूरे प्रदेश की सोशल मीडिया टीम की घोषणा कर दी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी निगम में सोशल मीडिया संयोजक की अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भाजपा के कर्मठ अनुभवी जिम्मेदार श्रुति तिवारी को दी गई हैं तथा उनके साथ दो सह संयोजक राजेश भारद्वाज और सुनील सती शामिल है।

 

आज सोशल मीडिया का युग है अमेरिका जैसे सुपर पावर देश के प्रेसिडेंट चुनाव में भी सोशल मीडिया का एक बड़ा योगदान दुनिया ने देखा जिसके रहते जीते प्रेसिडेंट ट्रंप ने सोशल मीडिया x के मालिक इलोन मस्क के योगदान को बहुत माना और तारीफ किया।

भारत में भी सोशल मीडिया किसी भी चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी इसकी भूमिका की जनहित में नीतियों को प्रसार करने में मदद और चुनाव में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका की तारीफ करते है।

श्रुति तिवारी के हल्द्वानी निगम सोशल मीडिया संयोजक बनने से भाजपा ने अपनी जीत की बढ़त की ओर एक मजबूत कदम उठा लिया है ।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन