श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक
हलद्वानी– उत्तराखण्ड प्रदेश में निगम चुनावो को देखते हुए भाजपा की तैयारी तेजी पर है, इसी कड़ी में भाजपा ने पूरे प्रदेश की सोशल मीडिया टीम की घोषणा कर दी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी निगम में सोशल मीडिया संयोजक की अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भाजपा के कर्मठ अनुभवी जिम्मेदार श्रुति तिवारी को दी गई हैं तथा उनके साथ दो सह संयोजक राजेश भारद्वाज और सुनील सती शामिल है।
आज सोशल मीडिया का युग है अमेरिका जैसे सुपर पावर देश के प्रेसिडेंट चुनाव में भी सोशल मीडिया का एक बड़ा योगदान दुनिया ने देखा जिसके रहते जीते प्रेसिडेंट ट्रंप ने सोशल मीडिया x के मालिक इलोन मस्क के योगदान को बहुत माना और तारीफ किया।
भारत में भी सोशल मीडिया किसी भी चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी इसकी भूमिका की जनहित में नीतियों को प्रसार करने में मदद और चुनाव में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका की तारीफ करते है।
श्रुति तिवारी के हल्द्वानी निगम सोशल मीडिया संयोजक बनने से भाजपा ने अपनी जीत की बढ़त की ओर एक मजबूत कदम उठा लिया है ।
Comments
Post a Comment