इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया
https://youtu.be/yy4L6LEwG8g तारीख: 31 जनवरी 2025 स्थान: सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून, उत्तराखंड इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत की, जो समुदाय की सहायता और उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था। यह कार्यक्रम 31 जनवरी 2025 को सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित किया गया। इस अवसर की गरिमा को बढ़ाने के लिए IST के संस्थापक और अध्यक्ष ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की शुरुआत श्री सागर लामा (पार्षद) और क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों का हार्दिक स्वागत करके की गई। पूरा IST टीम इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मौजूद था। इस अवसर पर कर्नल थापा ने एक प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसने सभी को जरूरतमंदों की सहायता के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। कर्नल थापा ने स्वयं सरकारी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों और आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक वस्तुएं वितरित कीं। दान किए गए सामानों में बच्चों के लिए टेबल, कुर्सियां, ट्रैकसूट तथा आशा कार्यकर्ताओं के लिए बैग, लंच बॉक्स और पानी की बोतलें शामिल थीं। यह वितरण सम्मानित अतिथियों, मी...