अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत
अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया हैं
सूचना - विगत २-फरवरी २०२५, को डीबू असम में राष्ट्रीय कमेटी द्वारा उ०प्र०शाखा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल थापा जी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष एवम् जोन-४ के अध्यक्ष मनोनित किया गया है।
जिसके लिए केन्द्रीय कमेटी का आभार प्रकट करते हैं।और श्री अनिल थापा जी को शुभकामना के साथ बधाई देते हैं।
शेर बहादुर राना
प्रदेश कोषाध्यक्ष एवम् सूचना प्रसारण (अतिरिक्त प्रभार)
भारतीय गोर्खा परिसंघ उ०प्र०आदरणीय अध्यक्ष श्री अनिल थापा जी का पदोन्नति हो कर राष्टीय उपाध्यक्ष एवं जोन 4 के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलना एक इत्तेफाक न होकर उनकी कार्य करने की कुशलता उनकी सहनशीलता और सब को साथ लेकर स्थिति लेवल स्तर के अनुसार सब की इज्जत और सम्मान का ध्यान रखते हुए एक नेतृत्व में होने वाले गुणों से ओतप्रोत भी है उनकी यह जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने का शैली को देखते हुए निर्णयक मंडल ने उनको यह जिम्मेदारी सौंपी है आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास का साथ आदरणीय थापा जी संपूर्ण गोरखा समाज के ज़ितने भी छोटे छोटे समाज, समूह,संघ, संगठन में बटे हुए लोगों का भी सम्मान रखते हुए समाज के हित के होने वाले कार्य वा निर्णय लेते वक्त सब का ध्यान करेंगे सब से मिलकर रण निति कार्यनीति का निर्माण करने में सक्षम होंगे नव नियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जोन 4 के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर बहुत बहुत हार्दिक बधाई तथा कार्यकाल की पूर्ण सफलता के लिए बरेली वासी वा मेरे व्यक्तिगत के तरफ से भी शुभकामनाएं देते है
धन्यवाद
करन सिंह खाती छेत्री
संयोजक
भारतीय गोरखा परिसंघ
जिला बरेली उत्तर प्रदेश
Comments
Post a Comment