Posts

Showing posts with the label देहरादुन

श्री सुनील शर्मा (आर टी ओ प्रशासन) और श्री शैलेष तिवारी (आर टी ओ प्रवर्तक) द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी से अवगत कराया

Image
आज दिनांक 13फरवरी,2024 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 हाथीबड़कला देहरादून में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि श्री सुनील शर्मा (आर टी ओ प्रशासन), श्री शैलेष तिवारी (आर टी ओ प्रवर्तक), श्रीमती श्वेता रोथान (परिवहन कर अधिकारी) , श्री उमेश्वर सिंह रावत (पी एल वी रोड़ सेफ्टी) को प्राचार्य महोदय श्री मयंक शर्मा द्वारा हरित पादप प्रदान कर स्वागत किया गया। इसके बाद प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण दिया गया तथा विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। श्री सुनील शर्मा (आर टी ओ प्रशासन) और श्री शैलेष तिवारी (आर टी ओ प्रवर्तक) द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी से अवगत कराया। सभी विद्यार्थियों ने ध्यानपूर्वक सड़क सुरक्षा से संबंधित बातों को गौर से सुना। इसके बाद श्री उमेश्वर सिंह रावत जी और उनके साथियों द्वारा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विजेता विद्यार्थियों को परिवहन विभाग द्वारा पुरष्कृत किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम बहुत ही रोचक और विद्यार्...

दुर्गा मंदिर डाकरा में समाजसेवी मातृशक्‍ति ने निर्धन कन्या का विवाह सम्पन्न कराया

Image
 दिनांक 15 जनवरी 2021 दुर्गा मंदिर डाकरा में समाजसेवी मातृशक्‍ति   श्रीमती सीमा सावन ,श्रीमती निशा खत्री एव श्रीमती  विष्णु प्रिया मल्ल ने एक निर्धन कन्या का विवाह सम्पन्न कराया । इस माँगलिक आयोजन  में माननीय विधायक श्री गणेश जोशीजी एवं कैंटबोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद गुप्ताजी का आशीर्वाद एवं विशेष सहयोग रहा । इस पुनीत अवसर में श्रीमती प्रभा शाह , श्रीमती किरन खत्री, सुश्री कल्पना वर्मा, श्रीमती ममता गुरूंग , श्रीमती नीरू एवं कर्नल एल०बी०खत्री जी, श्रीमती नीतू बिष्ट, श्रीमती ममता खत्री  एवं समस्त सावन परिवार एवं उपस्थित अन्य सभी का सहयोग रहा । सभी ने  वर-वधु को उनके खुशहाल दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया । गोर्खा इंटरनेशनल  सीमा सावन जी को इस  सराहनीय पावन कार्य हेतु बधाई एवं शुभ आशीष देते है ।

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपनी पुत्री नेहा जोशी भाजयुमो नेता के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में केदारनाथ त्रासदी में पीड़ित परिवारों के 155 बच्चों को कोट वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रशिद्ध समाजसेवी डॉ एस० फारूख उपस्थित रहें ।

Image
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपनी पुत्री नेहा जोशी भाजयुमो नेता के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में केदारनाथ त्रासदी में पीड़ित परिवारों के 155 बच्चों को कोट वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रशिद्ध समाजसेवी डॉ एस० फारूख  उपस्थित रहें । दिनांक : 15 जनवरी 2021 समय : 03:15 बजे दो० स्थान : राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, राजपुर रोड, देहरादून। फोटो : *भाजयुमो नेता नेहा जोशी के जन्मदिवस पर जरुरतमंद बच्चों को कोट वितरित करते समाजसेवी डा0 एस फारुख एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी।* देहरादून 15 जनवरी : शुक्रवार को देहरादून के राजपुर रोड़ स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 155 छात्र-छात्राओं को प्रसिद्ध समाजसेवी डा0 एस फारुख एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कोट वितरित किये। यह कार्यक्रम भाजयुमो नेता नेहा जोशी के जन्मदिवस के अवसर पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एवं रिसर्च सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी डा0 एस फारुख ने नेहा को जन्मदिवस की षुभकामनाऐं दी और जन्मदिवस के इस मौके पर जरुरतमंद बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाने पर उनका धन...

भारतीय जनता पार्टी द्वारा मसुरी विधानसभा के सालावाला शक्ति केन्द्र , शिव मंदिर के पीछे संजय मल्ल के निवास में आयोजित बैठक में मसूरी विधायक गणेष जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया

Image
देहरादून 12 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति केन्द्र स्तर पर करायी जा रही कार्यशाला के तहत मंगलवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के श्रीदेवसुमन नगर मण्डल के सालावाला शक्ति केन्द्र , शिव मंदिर के पीछे संजय मल्ल के निवास में आयोजित बैठक में मसूरी विधायक गणेष जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया । उन्होनें पार्टी की नीतियों एवं सरकार के कामकाज को बूथ तक ले जाने की बात कही। महानगर महामंत्री रतन चौहान ने भी इस अवसर पर बीजेपी के मनाया जाने वाले विभिन्न  दिवसो के महत्व बताये ।  इस अवसर पर  सालावाला पार्षद भूपेंद्र कठैत , आरएस परिहार,भाजपा मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, रमेंश जोशी,रजनी रावत, मण्डल उपाध्यक्ष एम पी एस पुण्डीर, वार्ड सयोजक रवि वर्मा,बूथअध्यक्ष डी पी बहुगुणा, इन्द्र चौधरी, रमेश प्रधान , वीरेन्द्र नेगी , शक्ति केन्द्र प्रमुख  एवं मण्डल मीडिया प्रमुख संजय मल्ल सहित वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। संजय मल्ल मण्डल मीडिया प्रमुख श्रीदेवसुमन नगर मण्डल । 9897674126