Posts

Showing posts with the label भारत

नौसेना वैसल, टैंक, तोप और लड़ाकू विमान बढ़ाएंगे सैन्यधाम की शान : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

Image
*नौसेना वैसल, टैंक, तोप और लड़ाकू विमान बढ़ाएंगे सैन्यधाम की शान : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी* देहरादून, 20 अप्रैल 2021, सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी द्वारा राज्य के बहुचर्चित सैन्यधाम निमार्ण की तैयारियों को अमली जामा पहनाने की पहल शुरू कर दी है। इस क्रम में राज्य के शहीदों के आंगन की पवित्र धूलि लाने के लिए रूट मैप तैयार करने के काम सैनिक कल्याण निदेशालय  को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है। अब इसकी भव्यता में चार चांद लगाने के लिए हैवी आर्मड वैपन की व्यवस्था करने हेतु सैनिक कल्याण मंत्री ने चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ विपिन रावत से मुलाकात कर मांग की है।          जैसा कि आप विदित हैं कि देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य का एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण ‘‘सैन्य धाम’’ के रूप में किया जा रहा है। जिसके लिए भूमि पूजन दिनांक 23 जनवरी 2021 को किया जा चुका है।  कैबिनेट मंत्री ने बताया कि ‘‘सैन्य धाम को ना केवल ‘शहीद स्मारक‘ की तरह बल्कि एक आकर्षक पर्यटक स्थल  के रूप में भी विकसित करने की योजना है। ताकि ...

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मा0 तीरथसिंह रावत जी से शिष्टाचार भेंट की।

Image
 भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी (परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, युद्ध सेवा पदक, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा पदक, ऐड-डि-कैम्‍प) ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मा0 तीरथसिंह रावत जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी (परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, युद्ध सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक) भी सपत्नीक उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री मा0 तीरथ सिंह जी की पत्नी डाॅ.रश्मि रावत ने सभी का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।

दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन । उत्तराखंड में भी कैबिनेटमंत्री मा0 गणेश जोशी ने ली महानिदेशक स्वास्थ्य के साथ कोविद आपात बैठक

Image
 आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री मा0 अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के LG के साथ मिलकर दिल्ली में आज रात 10 बजे से अगले सोमवार 5 बजे तक 6 दिनों का लॉकडाउन करने की घोषणा किया । उत्तराखंड में भी कैबिनेट मंत्री मा0 गणेश जोशी ने भी आज सुबह कोविद पर एक आपात स्थिति बैठक महानिदेशक स्वास्थ्य , सी एम ओ , सी एम एस मसुरी के साथ कर  कोविद के रोकथाम, हॉस्पिटल में आई सी यु , आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । *फोटो : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।* कहा-जल्द प्रारम्भ होगा मसूरी अस्पताल में आईसीयू देहरादून 19 अप्रैल : सोमवार को सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एमएसएमई एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने अपने न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।      कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उप जिला चिकित्सालय मसूरी में आईसीयू का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है किन्तु विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती नहीं होने के कारण आईसीयू लोकार्पित नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि ...

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 21 लाख का चैक मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सौपा ।

Image
 *राममंदिर निर्माण के लिए 21 लाख के चैक सौंपते मसूरी विधायक गणेश जोशी।* देहरादून 16 जनवरी : शनिवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने न्यू कैंट रोड़ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक यु़द्धवीर को रामंदिर निर्माण हेतु श्रीराम तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से चलाये जा रहे अशंदान अभियान में 21 लाख की राशि के चैक सौंपे।         विधायक जोशी ने बताया कि यह राशि रामभक्तों द्वारा अपनी स्वेच्छा से दी गयी है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है सभी लोग अपनी क्षमता के अनुसार राममंदिर निर्माण के लिए सहयोग जरुर करें। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए स्वयं से एक लाख की धनराशि दी गयी है।  इस अवसर पर प्रांत प्रचार प्रमुख सुरेन्द्र मित्तल, राजेश सेठी आदि उपस्थित रहे।

कोविद19 टीकाकरण वैक्सीनेशन ड्राइव के महाभियान में दुनिया का सबसे अग्रणी देश विश्वगुरु भारत में आज से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोविद19 टीकाकरण वैक्सीनेशन ड्राइव के महाभियान की शुरुआत सुबह साढ़े दस बजे से हो गया

Image
.           भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है जहां करोड़ों कोविड वैक्सीन लगने को तैयार हैं. भारत दुनिया का इकलौता देश होगा जहां दो कम्पनियों की वैक्सीन तैयार है और चार लाइन में हैं. दुनिया का इकलौता देश है जहां पाँच करोड़ वैक्सीन तैयार रखी हैं गोदाम में, दस करोड़ अब हर महीने बनने वाली हैं और मार्च से हर महीने तीस करोड़ वैक्सीन बननी आरम्भ हो जाएँगी.  ब्राज़ील, अरब, साउथ अफ़्रीका समेत दसियों देश भारत की कम्पनियों को ऑर्डर दे चुके हैं वैक्सीन सप्लाई का. जर्मनी जैसे ढेरों देश मक्खन बाज़ी में लगे हैं कि हमें ना भूलो, हम भी हैं लाइन में. संक्षेप में कोविड वैक्सीन के मामले में भारत दुनिया का सबसे अग्रणी देश है.             आपदाएँ पहले भी आई हैं. दिल पर हाथ रख कर बताइए कभी सोच भी सकते थे कि हेल्थ केयर की आपदा में भारत विश्व का सबसे अग्रणी राष्ट्र होगा समाधान दिखाने में? यह वही भारत है जहां के हेल्थ सिस्टम की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं. यह वही भारत है जो कोविड आने के पूर्व तक एक N95 मास्क तक ना बना पाता  था, आज पूरी दुनिया को म...

एमडीएच MDH मसाला के मालिक धमॅपाल गुलाटी 98 साल का निधन

Image
 एमडीएच मसाला के मालिक धमॅपाल गुलाटी का निधन खुद करते थे अपने मसालों का विज्ञापन । लोगों को हमेशा याद आयेगे । दिल्ली। मसाला ब्रांड एमडीएच के मालिक 'महाशय' धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार सुबह निधन हो गया है। वे 98 साल के थे। खबरों के मुताबिक, गुलाटी का पिछले तीन हफ्तों से दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्होंने सुबह 5:38 बजे अंतिम सांस ली। इससे पहले वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे। हालांकि बाद में वे ठीक हो गए थे। पिछले साल उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। 'दलाजी' और 'महाशयजी' के नाम से मशहूर धरमपाल गुलाटी का जन्म 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने वाले धर्मपाल गुलाटी शुरुआती दिनों में अपने पिता के मसाले के व्यवसाय में शामिल हो गए थे। 1947 में विभाजन के बाद, धर्मपाल गुलाटी भारत आ गए और अमृतसर में एक शरणार्थी शिविर में रहे।  फिर वह दिल्ली आ गए थे और दिल्ली के करोल बाग में पहला  स्टोर खोला। गुलाटी ने 1959 में आधिकारिक तौर पर कंपनी की स्थापना की थी। यह व्यवसाय केवल भारत में ह...

एलओसी में पाकिस्तानी सेना गोलीबारी से भारतीय सेना के प्रेम बहादुर खत्री और सुखबीर सिंह शहीद ।

Image
आज 27 नोवेम्बर 2020 पाकिस्तानी सेना द्वारा सीज़फायर उलंघन गोलीबारी सेे एलओसी के राजोरी जिला के सुदरबनी सेक्टर में भारतीय सेना के 2 जवान प्रेम बहादुर खत्री और सुखबीर सिंह शहीद हुए । Lt Col Devender Anand, PRO (Defence) ने बताया कि "Pakistani Army resorted to unprovoked CFV (ceasefire violation) on the Line of Control (LoC) in Sunderbani Sector of District Rajouri (J&K) on 27 November 2020. Own troops responded immediately to the enemy fire. In the ensuing fire, two Jawans of the Indian Army Naik Prem Bahadur Khatri and Rifleman Sukhbir Singh got critically injured and later succumbed to their injuries," बद्धबार को भी भारतीय सेना के सूबेदार स्वतंत्रत सिंह पूंछ में पाकिस्तान सेना के गोलीबारी में शहीद हुए थे । हम गोर्खा इंटरनेशनल शहीदों को नमन सैलूट कर के श्रधांजलि अर्पित करते है ।

1 जून से चलेगी 200 ट्रैन । 21 मई से टिकट बुकिंग शुरू ।देखिये ट्रैन की लिस्ट ।

Image

CBSE rescheduled examination 12 th class जुलाई 2020 से नया टाइम टेबल देखिए ।

Image

बिहार के लिए चलेगी 19 व 20 मई को श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन

Image
डा.आशीष श्रीवास्तव,जिलाधिकारी देहरादून द्वारा मन्डल रेल प्रबंधक को भेजे गए ट्रेन चलाने के कार्यक्रम के अनुसार 19 मई को दोपहर एक बजे “अररिया” एवं शाम सात बजे “खगरिया” श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलेगी जिसमें एक बजे वाली अररिया जाने वाली ट्रेन “कटिहार” जबकि सात बजे वाली खगरिया जाने वाली ट्रेन ” बक्सर, दानापुर (पटना डिस्ट्रिक्ट),बरौनी (वेगूसराय डिस्ट्रिक्ट) मे भी रुकेगी।  इसी प्रकार 20 मई को दोपहर एक बजे “बेतिया” जबकि शाम सात बजे “किशनगंज” के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। एक बजे बेतिया जाने वाली ट्रेन “मोतिहारी (ईस्ट चम्पारण) ” एवं सात बजे किशनगंज जाने वाली ट्रेन ” बरौनी (वेगूसराय डिस्ट्रिक्ट) मे भी रुकेगी।

लॉक डाउन4 मई 31तक , गाइड लाइन पढ़िये ।

Image
लॉक डाउन 4 अब 31 मई तक, गाइड लाइन पढ़िये      

शिक्षक अपनी Teaching skills को enhance करे : डॉ रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय शिक्षा मंत्री

Image
शिक्षक अपनी Teaching Skills को enhance करे डॉ रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय शिक्षा मंत्री Educators, enhance your teaching skills with #NISHTHA! Wondering how it helps❓❔ It equips you with skills to improve learning outcomes of students & create an enriching inclusive classroom environment. Learn more: https://t.co/E7FlVtR0ha https://t.co/SbkXxnFTUr  

डॉ रमेश पोखरियाल निशंक , केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारतभर के शिक्षकों के साथ वार्ता में

  https://twitter.com/DrRPNishank/status/1260819467249922049?s=08   डॉ रमेश पोखरियाल निशंक , केंद्रीय शिक्षा मंत्री Acharya Devo Bhava : Interacting with teachers from across India #EducationMinisterGoesLive