श्री सुनील शर्मा (आर टी ओ प्रशासन) और श्री शैलेष तिवारी (आर टी ओ प्रवर्तक) द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी से अवगत कराया
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjcclbbaDhaebiIQWwcPy1okl0349muqjhY99ZOsWAgSwZgFLfItCLWCRxqUSdOclzkq5X9cWuBIjOKMAsC5NeJ2U-ptgXsHpVfV5WCgfRDbxE23H7FopijmTQkB_88MARXlG2j4qUencSfRh26snp7Q8F5nQjTkHShUzpfw-LOyb8W0hIyjwyR4-WSEJJs/w578-h640/IMG-20240213-WA0029.jpg)
आज दिनांक 13फरवरी,2024 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 हाथीबड़कला देहरादून में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि श्री सुनील शर्मा (आर टी ओ प्रशासन), श्री शैलेष तिवारी (आर टी ओ प्रवर्तक), श्रीमती श्वेता रोथान (परिवहन कर अधिकारी) , श्री उमेश्वर सिंह रावत (पी एल वी रोड़ सेफ्टी) को प्राचार्य महोदय श्री मयंक शर्मा द्वारा हरित पादप प्रदान कर स्वागत किया गया। इसके बाद प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण दिया गया तथा विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। श्री सुनील शर्मा (आर टी ओ प्रशासन) और श्री शैलेष तिवारी (आर टी ओ प्रवर्तक) द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी से अवगत कराया। सभी विद्यार्थियों ने ध्यानपूर्वक सड़क सुरक्षा से संबंधित बातों को गौर से सुना। इसके बाद श्री उमेश्वर सिंह रावत जी और उनके साथियों द्वारा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विजेता विद्यार्थियों को परिवहन विभाग द्वारा पुरष्कृत किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम बहुत ही रोचक और विद्यार्...