Posts

Showing posts with the label संस्कृति

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 21 लाख का चैक मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सौपा ।

Image
 *राममंदिर निर्माण के लिए 21 लाख के चैक सौंपते मसूरी विधायक गणेश जोशी।* देहरादून 16 जनवरी : शनिवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने न्यू कैंट रोड़ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक यु़द्धवीर को रामंदिर निर्माण हेतु श्रीराम तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से चलाये जा रहे अशंदान अभियान में 21 लाख की राशि के चैक सौंपे।         विधायक जोशी ने बताया कि यह राशि रामभक्तों द्वारा अपनी स्वेच्छा से दी गयी है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है सभी लोग अपनी क्षमता के अनुसार राममंदिर निर्माण के लिए सहयोग जरुर करें। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए स्वयं से एक लाख की धनराशि दी गयी है।  इस अवसर पर प्रांत प्रचार प्रमुख सुरेन्द्र मित्तल, राजेश सेठी आदि उपस्थित रहे।

"हाम्रो स्वाभिमान दिल्ली महिला समिति " ने कुष्टरोगियों को गरम कपड़े और फेसमास्क वितरण किया

Image
 सेवा ही परम धर्म है विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी "हाम्रो स्वाभिमान दिल्ली महिला समिति" द्वारा  गरीब  लोगो को गर्म कपड़े और फेस मास्क वितरण करने के लिए दो जगह को चिन्हित किया गया जहाँ कुष्ठरोगियों कि आश्रम है - लाजपत नगर सत्य जीवन कुष्ठ आश्रम और आर. के पुरम जीवन दीप कुष्ठ आश्रम  । यहां कुष्ठरोगि लोग शारीरिक रूप से काम करने के लिए ससक्त नहीं है ऊपर से कोरोना काल के वजह से बाहर भिख भी नहीं मांग सकते । एक ओर दिल्ली की कडाके का ठण्ड की मार से उन लोगों का जीना कष्टकर  हो रहा है इसी को मध्यनजर रखते हुए आज दिनांक 8/01/2021 को 12 बजे लाजपत नगर सत्य जीवन कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों को गरम कपड़े और फेस मास्क वितरण किया गया और 2 बजे आर. के पुरम जीवन दीप कुष्ठ आश्रम के कुष्ठरोगियों को भी गरम कपड़े और फेस मास्क वितरण किया गया । इस पुण्यकार्य करने के लिए "हाम्रो स्वाभिमान दिल्ली महिला समिति " "सेवा को हाथ" के सहयोग से किया गया है । इसी तरह से आगे भी सहयोगी  "सेवा का हाथ " के साथ मिलकर सेवाओं का कार्य करने का अवसर मिलता रहेगा तो हमेशा सेवा करते रहेंगे ।  ...

हाम्रो स्वाभिमान देवसी भेलौ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता संस्कार TV लाइव

Image
जज अंतरराष्ट्रीय देउसी-भैलो ऑन लाइन प्रतियोगिताः असम और नेपाल ने बाजी मारी हरिद्वार। हाम्रो स्वाभिमान (न्यास) की ओर से आयोजित अंतराष्ट्रीय देउसी-भैलो ऑन लाइन प्रतियोगिता में असम और नेपाल की टीम ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में देउसी-भैलो के दो वर्ग रखे गए थे। देउसी में असम की भानुज्योति देउसी टोली ने प्रथम और भैलो में पतंजलि योग समिति टोखा नगर, काठमांडू नेपाल की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता में कुल 85 टीमों ने हिस्सा लिया। ऑनलाइन प्रतियोगिता के नतीजों की घोषणा परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज जी की पावन उपस्थिति में स्वयं श्रद्धेय आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज जी द्वारा संस्कार चैनल पर लाइव प्रसारण में की गई। इस प्रतियोगिता में पतंजलि योग समिति नेपाल, महिला पतंजलि योग समिति नेपाल, युवा नेपाल समिति का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता के रिजल्ट इस प्रकार से रहेः- भैलो वर्ग में पुरस्कारः प्रथम पुरस्कारः पतंजलि योग समिति टोखा नगर, काठमांडू, द्वितीय पुरस्कारः महिला योग समिति काभ्रे, बागमती, नेपाल तृतीय पुरस्कारः हाम्रो स्वाभिमान, सिक्किम, भारत प्रथम सांत्वना पुरस्कारः देउराली सांस्कृत...

दीपावली सम्पूर्ण पूजा विधि

Image
🙏दीपावली सम्पूर्ण पूजा विधि 🙏 〰️〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️ 🙏गोर्खा इंटरनेशनल सम्पूर्ण विश्व को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता है🙏आपको माँ लक्ष्मीजी का आशीर्वाद प्राप्त हो 🙏आपका जीवन खुशियों से उमंग से और शांति से भर जाये 🙏🙏सफलता उन्नति वैभव धन लाभ आपको प्राप्त हो🙏आप और आपका परिवार स्वास्थ्य रहे । 🙏संजय मल्ल🙏 हर वर्ष भारतवर्ष में दिवाली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. प्रतिवर्ष यह कार्तिक माह की अमावस्या को मनाई जाती है. रावण से दस दिन के युद्ध के बाद श्रीराम जी जब अयोध्या वापिस आते हैं तब उस दिन कार्तिक माह की अमावस्या थी, उस दिन घर-घर में दिए जलाए गए थे तब से इस त्योहार को दीवाली के रुप में मनाया जाने लगा और समय के साथ और भी बहुत सी बातें इस त्यौहार के साथ जुड़ती चली गई। “ब्रह्मपुराण” के अनुसार आधी रात तक रहने वाली अमावस्या तिथि ही महालक्ष्मी पूजन के लिए श्रेष्ठ होती है. यदि अमावस्या आधी रात तक नहीं होती है तब प्रदोष व्यापिनी तिथि लेनी चाहिए. लक्ष्मी पूजा व दीप दानादि के लिए प्रदोषकाल ही विशेष शुभ माने गए हैं। दीपावली पूजन के लिए पूजा स्थल एक दिन पहले से सजाना चाहिए पूजन...

सबसे अधिक ऊंचाई पर तीसरा केदार ...जय बाबा तुंगनाथ जी का कपाट 20 मई 2020 को सुबह विधिवत पूजा अर्चना द्वारा खुले । कोरोना यात्रा प्रतिबंधित काल मे फ़ोटो दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करें । जय पंच केदार ।

Image

18 मई को ब्रह्ममुहुर्त में पांच बजे ग्रीष्मकाल के लिए रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे , डोली के अलौकिक फ़ोटो

Image
रुद्रप्रयाग। चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ भगवान की उत्सव डोली शनिवार को पूजा-पाठ और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हिमालय के लिए रवाना हो गई। डोली के रवाना होने से पहले गोपीनाथ मंदिर कोठा प्रांगण में भक्तगणों ने भगवान की उत्सव डोली की पूजा अर्चना की और मनौतियां मांगी। शनिवार को रुद्रनाथ की डोली ग्वाड़ और सगर गांव होते हुए रुद्रनाथ धाम के लिए रवाना हुई। देव डोली रात्रि प्रवास के लिए पनार बुग्याल पहुंचेगी। 18 मई को ब्रह्ममुहुर्त में पांच बजे ग्रीष्मकाल के लिए रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे

*विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुले।अलौकिक अदभुत फ़ोटो दर्शन । सैकड़ों चट्टियां जो सारे पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को इस तीर्थ/पर्यटन उद्योग से जोड़ती की महत्वपूर्ण भूमिका ।

Image
    विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुले भगवान बदरीविशाल के कपाट आज शक संवत् 1942, ज्येष्ठ, कृष्ण अष्टमी, शुक्रवार, विक्रम संवत् 2077। सौर ज्येष्ठ मास प्रविष्टे 02,  तदनुसार  15 मई सन् 2020 ई०। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु को प्रातः 4•30 पर खोल दिये गये ।   इस सृष्टि के पालनहार बदरीविशाल से प्रार्थना है कि  सम्पूर्ण जगत का कल्याण करते हुए वैश्विक महामारी करोना से मुक्ति प्रदान करेंगे ।                  जय बदरीविशाल।   श्री बदरीनाथ धाम को दानी दाताओं के सहयोग से 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। बिजली की रोशनी से जगमगाया मंदिर। कपाट खुलने के अवसर पर रावल,  सहित  कपाट खुलने की प्रक्रिया से जुड़े लोग रहे मौजूद।श्री बदरीनाथ धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नाम से। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित पर्यटन - धर्मस्व मंत्री सतपाल जी  महाराज ने श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर शुभकामनाएं दी हैं। शुक्रवार, जेष्ठ माह, कृष्ण अष्टमी तिथि, कुंभ राशि ...

Mother's Day के शुभ अवसर पर माँ को नमन

Image
Gorkha International President n Editor Sanjay Mall with his mother Sarita Mall. Today, second sunday of May, is a very auspicious day, *Mother's Day* that reminds us of an American Civil War lady activist Anna Marie Jarvis, who celebrated this day first to  honour her own Mother.    Mother's day is a perfect opportunity to show our love, affection, gratitude for our mothers, who hold their families like a glue.  Show your love to your mother straight from heart , without even a word uttered because love is something faraway from expression of  words  . A hug n चरणस्पर्श  of your mother is all it takes to show your love to your mother in today's Corona era .    It is a day to take out some time for her also to make her feel highly SPECIAL.     Wish u and your family members a very very happy Mother's Day.  To everyone who feel from heart  "My mother is best ". One day Thomas Edison came home and gave a paper to his mo...

बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम को रवाना

Image
आज  26 अप्रैल 2020  सुबह 5 बजे  को बाबा केदारनाथ के मुख्य पुजारी बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली को गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम को रवाना हुयी । गौरीकुंड तक वाहन से यात्रा तत्पश्चात    पैदल यात्रा करके भीमबली 27 अप्रैल और 28 अप्रैल केदारनाथ धाम पहुँचेगे ।   29 अप्रैल 2020 सुबह 6.10 बजे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलेगे । एक्सक्लुसिव फ़ोटो न्यूज़अनुकम्पा : सादर Muneesh Kumar Gupta