Posts

Showing posts with the label समाजिक

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 21 लाख का चैक मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सौपा ।

Image
 *राममंदिर निर्माण के लिए 21 लाख के चैक सौंपते मसूरी विधायक गणेश जोशी।* देहरादून 16 जनवरी : शनिवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने न्यू कैंट रोड़ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक यु़द्धवीर को रामंदिर निर्माण हेतु श्रीराम तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से चलाये जा रहे अशंदान अभियान में 21 लाख की राशि के चैक सौंपे।         विधायक जोशी ने बताया कि यह राशि रामभक्तों द्वारा अपनी स्वेच्छा से दी गयी है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है सभी लोग अपनी क्षमता के अनुसार राममंदिर निर्माण के लिए सहयोग जरुर करें। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए स्वयं से एक लाख की धनराशि दी गयी है।  इस अवसर पर प्रांत प्रचार प्रमुख सुरेन्द्र मित्तल, राजेश सेठी आदि उपस्थित रहे।

जल संसाधन मंत्रालय कैबिनेट मंत्री मा0 गजेंद्र सिंह शेखावत से भेंट किया शिवानी कौशिक गुप्ता ने

Image
 Shivani Kaushik Gupta in Conversation with water resources cabinet minister shri Gajendra singh shekhavat ji शिवानी कौशिक गुप्ता ने जल संसाधन मंत्रालय कैबिनेट मंत्री मा0 गजेंद्र सिंह शेखावत जी से भेंट किया । 

दुर्गा मंदिर डाकरा में समाजसेवी मातृशक्‍ति ने निर्धन कन्या का विवाह सम्पन्न कराया

Image
 दिनांक 15 जनवरी 2021 दुर्गा मंदिर डाकरा में समाजसेवी मातृशक्‍ति   श्रीमती सीमा सावन ,श्रीमती निशा खत्री एव श्रीमती  विष्णु प्रिया मल्ल ने एक निर्धन कन्या का विवाह सम्पन्न कराया । इस माँगलिक आयोजन  में माननीय विधायक श्री गणेश जोशीजी एवं कैंटबोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद गुप्ताजी का आशीर्वाद एवं विशेष सहयोग रहा । इस पुनीत अवसर में श्रीमती प्रभा शाह , श्रीमती किरन खत्री, सुश्री कल्पना वर्मा, श्रीमती ममता गुरूंग , श्रीमती नीरू एवं कर्नल एल०बी०खत्री जी, श्रीमती नीतू बिष्ट, श्रीमती ममता खत्री  एवं समस्त सावन परिवार एवं उपस्थित अन्य सभी का सहयोग रहा । सभी ने  वर-वधु को उनके खुशहाल दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया । गोर्खा इंटरनेशनल  सीमा सावन जी को इस  सराहनीय पावन कार्य हेतु बधाई एवं शुभ आशीष देते है ।

हाम्रो स्वाभिमान के लखनऊ अध्यक्ष राजेश कुमार ने युवा गोरखा समाज के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर के सहयोग से गरीब असहाय लोगों को इस घनघोर ठंड में कंबल का वितरण किया

Image
लखनऊ , युवा गोरखा समाज के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर के नेतृत्व में गरीब असहाय लोगों को इस घनघोर ठंड में कंबल का वितरण किया गया जिसमें युवा गोरखा समाज के पदाधिकारियों ने अपना सहयोग दिया संरक्षक दुर्गा सिंह कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह महासचिव शंकर गट्टानी जुझारू कार्यकर्ता अमित थापा और हाम्रो स्वाभिमान के लखनऊ अध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रदीप ठाकुर का सहयोग से इस नेक कार्य में अपना सहयोग दिया कंबल वितरण का कार्यक्रम रात 10:00 बजे से रात के 1:00 बजे तक तेलीबाग एरिया बंगला बाजार एरिया और आलमबाग एरिया में वितरण किया गया ।

"हाम्रो स्वाभिमान दिल्ली महिला समिति " ने कुष्टरोगियों को गरम कपड़े और फेसमास्क वितरण किया

Image
 सेवा ही परम धर्म है विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी "हाम्रो स्वाभिमान दिल्ली महिला समिति" द्वारा  गरीब  लोगो को गर्म कपड़े और फेस मास्क वितरण करने के लिए दो जगह को चिन्हित किया गया जहाँ कुष्ठरोगियों कि आश्रम है - लाजपत नगर सत्य जीवन कुष्ठ आश्रम और आर. के पुरम जीवन दीप कुष्ठ आश्रम  । यहां कुष्ठरोगि लोग शारीरिक रूप से काम करने के लिए ससक्त नहीं है ऊपर से कोरोना काल के वजह से बाहर भिख भी नहीं मांग सकते । एक ओर दिल्ली की कडाके का ठण्ड की मार से उन लोगों का जीना कष्टकर  हो रहा है इसी को मध्यनजर रखते हुए आज दिनांक 8/01/2021 को 12 बजे लाजपत नगर सत्य जीवन कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों को गरम कपड़े और फेस मास्क वितरण किया गया और 2 बजे आर. के पुरम जीवन दीप कुष्ठ आश्रम के कुष्ठरोगियों को भी गरम कपड़े और फेस मास्क वितरण किया गया । इस पुण्यकार्य करने के लिए "हाम्रो स्वाभिमान दिल्ली महिला समिति " "सेवा को हाथ" के सहयोग से किया गया है । इसी तरह से आगे भी सहयोगी  "सेवा का हाथ " के साथ मिलकर सेवाओं का कार्य करने का अवसर मिलता रहेगा तो हमेशा सेवा करते रहेंगे ।  ...

भारतीय सर्व समाज महासंघ ने मनाया महिला सम्मान दिवस व होली मिलन 2020

Image
भारतीय सर्व समाज महासंघ BSSM India द्वारा आज यहां देहरादून नार्थ वेडिंग पॉइंट में एक बहुत बड़ा समारोह आयोहित किया जिसमेंहोली मिलन एवं महिला दिवस पर उत्तराखंड में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही मातृशक्ति का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित बाल विकास आयोग की अध्यक्ष श्रीमती उषा नेगी जी रही तथा कार्यक्रम का संचालन एव आयोजन पूर्व राज्य मंत्री एवं महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामकुमार वालिया ने किया कार्यक्रम में कम से कम 150 से भी अधिक महिला पुरुषों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि श्रीमति उषा नेगी ने कहा कि  आज होली त्योहार के महत्व एवम महिलाओं की राजनीति एवम आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर दिया जाना चाहिए संस्था आज जो मंच पर केवल महिलाओं को ही बैठाकर जो सम्मानित करने का कार्य किया गया है वह सराहनीय है सभा को सम्बोधित करते हुऐ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार वालिया ने कहा कि आज संस्था का यह 52 वा सम्मान समारोह है संस्था द्वारा तीन वर्षों में 50 हजार से भी अधिक लोगों का सम्मान किया जा चुका है आज पूरे देश ...