Posts

Showing posts with the label Bjp

बीजेपी ने टिहरी से वर्तमान सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को, अल्मोड़ा से वर्तमान सांसद अजय टम्टा, और उधमसिंह नगर। प्रथम लिस्ट में बीजेपी ने 195 लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया नैनीताल के सांसद अजय भट्ट को टिकट

Image
  टिहरी से वर्तमान सांसद माला राज्य लक्ष्मी  शाह  को, अल्मोड़ा से वर्तमान सांसद अजय टम्टा, और उधमसिंह नगर  नैनीताल के सांसद अजय भट्ट को टिकट भारतीय जनता पार्टी ने दिया ।  माला राज्य लक्ष्मी शाह को चौथी बार भाजपा ने टिहरी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया है ।  प्रथम लिस्ट में बीजेपी ने 195  लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है गांधीनगर - अमित शाह चांदनी चौक (दिल्ली) - प्रवीण खंडेवाल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली - मनोज तिवारी नई दिल्ली - बांसुरी स्वराज दक्षिणी दिल्ली - रामवीर सिंह वेस्ट दिल्ली - कमलजीत सहरावत गुना - ज्योतिरादित्य सिंधिया विदिशा - शिवराज सिंह चौहान भोपाल - आलोक शर्मा खजुरोह - बीडी शर्मा मंडला - फग्गन सिंह बीकानेर - अर्जुन मेघवाल अलवर - भूपेंद्र यादव सीपी जोशी- चित्तौड़गढ़ कोटा- ओम बिरला झालावाड़- दुष्यंत सिंह जोधपुर- गजेंद्र शेखावत लखनऊ - राजनाथ सिंह अमेठी- स्मृति इरानी गौतम बुद्ध नगर - महेश शर्मा रामपुर - घनश्याम लोधी मुजफ्फरनगर - बालियान फतेहपुर सीकरी - राजकुमार चहर आगरा - एसएस बघेल महाराजगंज- पंकज चौधरी डुमरियागंज- जगदंबिका पाल चंदौली- महेंद्रनाथ पा...

ओबीसी के कई क़द्दावर नेताओं ने अशोक वर्मा पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा आयोग के साथ थामा भाजपा का दामन

Image
ओबीसी के कई क़द्दावर नेताओं ने थामा भाजपा  का दामन , पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष  सुभाष वर्मा , प्रकाश रमोला एवं ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने समर्थकों  सहित की भाजपा ज्वाइन देहरादून  ।  कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षों, पूर्व पिछड़ा आयोग अध्यक्ष समेत हजारों वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा का दामन दामन थाम लिया । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि  पार्टी ज्वाइनिंग के लिए उमड़ा यह सैलाब बताता है कि देवभूमि में भाजपा का कोई विकल्प नहीं है । यही भाजपमय माहौल अब 5 तारीख से विधानसभा स्तर पर नजर आएगा, जब मुख्यमंत्री के साथ हम वहां ज्वाइनिंग अभियान पर निकलेंगे । बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में सोमवार को  हुए इस ज्वाइनिंग कार्यक्रम में पूरे जोश खरोश और जबरदस्त नारेबाजी के साथ कांग्रेस, बसपा और यूकेडी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का रैला पहुंचा । आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ आने वाले सभी राजनैतिक कार्यकर्ताओं का प्रदेश अध्यक्ष  भट्ट के नेतृत्व में फूल माला एवं पटका...