प्रत्येक नागरिक सुरक्षा वार्डनों को दिए जायेगा life support training ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में - चीफ वार्डन डॉo कमल घनसाला
नव नियुक्त मुख्य वार्डन डॉo कमल घनसाला जी के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश के बिंदुओं के क्रियान्वयन हेतु उपनियंत्रक श्यामेंद्र कुमार साहू के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 14.03.2024 को दक्षिण प्रभाग की पोस्ट संख्या 01 की बैठक का आयोजन स्थान श्री दिनेश चन्देल के निवास स्थान अजबपुर कलां में तथा 08, 09 तथा 10 की बैठक का आयोजन स्थान श्री अरुण कुमार, सैक्टर वार्डन के निवास स्थान पटेलनगर सहारनपुर रोड, देहरादून में किया गया। उक्त बैठक में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में प्रत्येक पोस्टवार वार्डनों को दिए जाने वाले life support training के कियान्वयन तथा 30 से 35 व्यक्तियों को निःशुल्क हेल्थ चेकअप किये जाने पर उक्त बैठक में चर्चा की गयी। नागरिक सुरक्षा संगठन उक्त पोस्ट के समस्त वार्डनों को life support training प्राप्त करने के लिये प्रबल इच्छा जताई, उक्त प्रशिक्षण तथा निःशुल्क हेल्थ चेकअप हेतु ग्राफिक एरा हॉस्पिटल से संबंधित वार्डनों को ले जाने हेतु बसें भी उपलब्ध करवाई जाएगी, उक्त प्रशिक्षण दो दिवस के अंदर ही प्रारंभ की जाएगी। उक्त प्रशिक्षण...