उत्तराखण्ड के गोर्खाली समाज ने दिया सूर्यविक्रम शाही को जीडीएफ की अध्यक्षता, लोकसभा चुनाव 2024 मे गोर्खा समाज की नजर

दिनाँक 24 फ़रवरी 2024 (शनिवार) 11:00 बजे गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के सम्मानित पदाधिकारीगणों एवं समस्त कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक गोरखाली सुधार सभा के मानेकशॉ हॉल गढ़ी मे आयोजित किया गया जिसमें निम्न बिन्दुओ पर अहम चर्चा की गई । 1. GDF पार्टी के सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले अपनी सहमती जताते हुवे पुरजोर दिया की 2024 मे होने वाले आगामी लोक सभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुवे यह फैसला लिया कि GDF आगामी चुनाव मे होने वाले लोक सभा की पांचो सीटों पर अपनी उम्मीदवार उतारने के लिए तत्पर है। 2. कर्नल एस.एस कुँवर(सेवानिवृत्त) जी ने अपने सुझाव से सभी को अवगत कराया की उत्तराखंड राज्य मे बाहुल्य गोरखा समुदाय की जनसंख्या को मध्यनजर रखते हुवे हम सब जागरूक होना बहुत जरूरी है और अपना शक्ति प्रदर्शन कर राज्य सरकार से GDF पार्टी की तरह से मनोनीत विधयक की नियुक्ति की जाय ताकि गोरखा समुदाय की समस्या समय-समय से राज्य सरकार पर पहुच सके एवं समस्या का समाधान सुचारू र...