किंग्स्टन पब्लिक स्कूल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल मैराथन रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन कर लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस मनाया
देहरादून 31 अक्टूबर । किंग्स्टन पब्लिक स्कूल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस में मैराथन रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ आयोजित कर मनाया । नयागांव विजयपुर से सर्वे गेट हाथीबड़कला तक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ स्कूल के शिक्षकों ने भी दौड़ कर भाग लिया । जहाँ से भी स्कूल के छात्र गुजरे दोनों तरफ स्थानीय लोगों ने ताली बजाते हुए उनका हौसला अफजाई किया और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नारे लगाए । स्कूल चैयरमेन बी एस रावत ने छात्रों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवनकाल के कई रोचक जानकारी दी । छात्रों ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन की आहुति तक देने की शपथ ली ।स्कूल आयोजन कमेटी के भारती रावत ,पीयूष रावत , शीतल मल्ल , शिव पाल, दर्शन रावत ,संदीप कंडारी ,आनंद भण्डारी और अन्य शिक्षकों ने दौड़ आयोजन में अपना सहयोग दिया ।