Posts

किंग्स्टन पब्लिक स्कूल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल मैराथन रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन कर लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस मनाया

Image
देहरादून 31 अक्टूबर । किंग्स्टन पब्लिक स्कूल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस में मैराथन रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ आयोजित कर मनाया । नयागांव विजयपुर से सर्वे गेट हाथीबड़कला तक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ स्कूल के शिक्षकों ने भी दौड़ कर भाग लिया । जहाँ से भी स्कूल के छात्र गुजरे दोनों तरफ स्थानीय लोगों ने ताली बजाते हुए उनका हौसला अफजाई किया और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नारे लगाए । स्कूल चैयरमेन बी एस रावत ने छात्रों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवनकाल के कई रोचक जानकारी दी । छात्रों ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन की आहुति तक देने की शपथ ली ।स्कूल आयोजन कमेटी के भारती रावत ,पीयूष रावत , शीतल मल्ल , शिव पाल, दर्शन रावत ,संदीप कंडारी ,आनंद भण्डारी और अन्य शिक्षकों ने दौड़ आयोजन में अपना सहयोग दिया ।

गोर्खाली महिला हरितालिका तीज कमेटी को अध्‍यक्षा श्रीमती कमला थापा एवं टीम र वीर गोर्खा कल्याण समिति द्‍वारा र अन्य संगठनों द्वारा लोक संस्‍कृति ले सरोबार रमाइलो "भैलो र देउसी " आयोजन को केहि यादगार झल्‍कि हरू पेश गरे

Image
भैलो र देउसी दीपावली -तिहारमा विशेषगरि बलिराज र भगवान राम को गाथालाई समेटेर भैलो र देउसी खेलेर आशिष र शुभकामना दिने र सांस्‍कृतिक परम्‍परा ले मौलिक संस्‍कृतियर लोकभाका को संवर्धन का साथै सबैमा उत्साह , उमंग र खुसियाली संचार  गर्‌ने गर्दछन ।  यसै परम्‍परा लाई युवापीढी़ मा नवसंचार गर्नु प्रति --- गोर्खाली महिला हरितालिका तीज कमेटी को अध्‍यक्षा श्रीमती कमला थापा एवं टीम  र वीर गोर्खा कल्याण समिति  द्‍वारा र अन्य संगठनों द्वारा लोक संस्‍कृति ले सरोबार रमाइलो "भैलो र देउसी " आयोजन को केहि यादगार झल्‍कि हरू पेश गरे https://youtu.be/A7ILFRsOuLI

ओलम्पस हाई स्कूल का 20 वा स्पोर्ट्स मीट जबरदस्त उत्साह आकर्षक

Image
देहरादून:    खेल व अभिनय कला में देश भर में प्रसिद्ध ओलंपस हाई स्कूल ने 20 वा  एथलेटिक्स मीट और पीटी डिस्प्ले मनाया। मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक ओएनजीसी मनोज बर्थवाल जबकि विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (केडीएमपीआईई – ओएनजीसी) जेएस वराईच जो कि एक प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय हैमर थ्रो चैंपियन भी थे,  रूप में मौजूद रहे। छोटे बच्चों ने कल भी पीटी के माध्यम से अपने अद्भुत नृत्य कौशल का  पी टी  डिस्प्ले 'द ओशन फन' और 'इंग्लिश विंग्लिश' के माध्यम से प्रदिर्शित किया गया। युवा एथलीटों ने 'जल ही जीवन है ', फाइंड द हैप्पीनेस, टनल रेस, पास द बैलून, जेली फिश और से नो टू प्लास्टिक जैसी दौड़ में भाग लिया था। आज ओलम्पस हाई स्कूल हेड बॉय मुकुल त्यागी और हेड गर्ल मलिहा मल्ल ने स्कूल के प्रबंध निदेशक कुणाल शमशेर मल्ल व प्रिंसीपल अनुराधा पुंडीर मल्ल के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया । मुख्य अतिथि को घोड़े की कैवेलरी और स्कूल हेड ने एस्कॉर्ट किया। स्कूल फ्लैग राइज़िंग से स्पोर्ट्स इवेंट का सुभारम्भ किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया गया । स्कूल के प्रीफेक्ट टीम ने...

दिनांक 18-19-20 अक्‍टूबर 2019 को महेंद्र ग्राउंड ,गढी़कैट देहरादून में आयोजित गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव 2019 वीर गोर्खा कल्‍याण समिति द्वारा

Image
दिनांक 18-19-20 अक्‍टूबर 2019 को महेंद्र ग्राउंड ,गढी़कैट देहरादून में आयोजित गोर्खा दशैं -दीपावली महोत्सव 2019 को आयोजन में देहरादून के प्रशिद्ध स्कूल ओलम्पस हाई के चैयरमेन व प्रमुख समाज सेवक कुणाल शमशेर मल्ल को सादर निमंत्रण देते हुए वीर गोर्खा कल्‍याण समिति के अध्‍यक्ष श्रवण सिंह प्रधान, पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री सारिका प्रधान , गोर्खा इंटरनेशनल अध्यक्ष व संपादक संजय मल्ल एवं पदाधिकारी  ।