Posts

आज है काल भैरव अष्टमी । कैसे करे साधना सभी कष्ट मुक्ति के लिए

Image
डॉ आचार्य सुशांत राज जी महाराज ने एक इंटरव्यू में गोर्खा इंटरनेशनल के संपादक संजय मल्ल को बताया कि  काल भैरव अष्टमी मंगलवार आज 19 नवंबर को है जो कि तंत्र साधना के लिए अति उत्तम माना जाता है। उनके बताया कि भैरव बाबा भगवान शिव के ही अवतार है और उनकी साधना से भक्तों के कष्ट दूर हो जाता है । मार्गशिर्ष कृष्ण पक्ष अश्टमी को भगवान शिव ने भैरव बाबा के रूप धारण किया था।  डॉ आचार्य सुशांत राज जी महाराज एक उच्च स्तरीय ज्योतिष शास्त्र के ज्ञाता भी है । उनके द्वारा कई उच्च नेताओं व उच्च स्तरीय नेतृत्व को किये गए भविष्य वाणी सच्चे साबित हुए ।   उनके  द्वारा विशेष ध्यान पूजा अर्चना उत्तराखंड इंद्रेश्वर शिव मंदिर व नव ग्रह शनि मंदिर दांडी गढ़ी कैंट निकट पोस्ट ऑफिस में सदैव किया जाता है ।  आम भक्त भी साधना में अपना योगदान अंशदान कर भैरव बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति प्राप्त कर सकते है ।  आज रात को भैरव बाबा रूपी शिव भगवान की आराधना पूरी रात जागरण भजन कीर्तन आरती व्रत साधना  करके किया जाता है ।  काले कुत्ते को भोजन का भी विशेष महत्व ...

कालापानी भारत का अभिन्न भाग उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुमाऊं के कालापानी को लेकर चल रहे विवाद पर कहा है कि भारत के हिस्से भारत में ही रहेंगे। कालापानी को लेकर नेपाल की जो प्रतिक्रिया आ रही है, वह उसकी संस्कृति से मेल नहीं खाती है। नेपाल, भारत का मित्र राष्ट्र है। उम्मीद है कि यह मसला बातचीत से सुलझा लिया जाएगा। भारत और नेपाल के बीच इस समय कालापानी क्षेत्र को लेकर विवाद चल रहा है। दरअसल, हाल ही में भारत ने एक नया राजनीतिक नक्शा जारी किया है। इसमें उत्तराखंड के कालापानी और लिपुलेख को भारतीय क्षेत्र में दिखाए जाने पर नेपाल ने एतराज जताया है। वहीं, सोमवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा औली का एक और बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने भारत से कालापानी इलाके से अपनी सेना वापस बुलाने को कहा है। इस संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बयान दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा लगता है कि वहां नकारात्मक तत्व घुस आए हैं। यह बयान नेपाल की संस्कृति और उसके स्वभाव के भी विपरीत है। नेपाल के प्रधानमंत्री ने किन परिस्थितियों में यह बयान दिया गया है यह पता नहीं, लेकिन भ...

देहरादून की अनुराधा मल्ल को मिसेज़ दून दिवा सीज़न -2 में नारी शक्ति सम्मान हेतु चुना गया।

Image
देहरादून की अनुराधा मल्ल को मिसेज़ दून दिवा सीज़न -2 में नारी शक्ति सम्मान हेतु चुना गया। देहरादून में जन्मी और पली अनुराधा मल्ल  को मिसेज़ दून  दिवा सीज़न -2  में नारी शक्ति   सम्मान    हेतु  चुना  गया। वह देहरादून  में एक ऐसे परिवार में  जन्मी जो  उत्तराखंड के हरे पौधों को निर्यात के  लिए अग्रज माना जाता है । उन्होंने अपनी स्कूलिंग कैंब्रियन हॉल, देहरादून से की।M.A (अंग्रेजी) और HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय से बी.एड. किया । प्रशिक्षित सॉफ्टवेयर विश्लेषक के तौर पर  के के बिड़ला समूह के साथ दो वर्षों के लिए काम किया। समाज की सेवा करने के लिए असम में टाटा टी लेबर वेलफेयर स्कूल में 1997-98 में  पढ़ाना शुरू किया । ओलंपस हाई के संस्थापक के तौर पर(1999 से) , एक सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलाया  । वह 2006 से स्कूल का नेतृत्व कर रही  हैं। 20 से अधिक वर्षों का शिक्षण और प्रशासनिक अनुभव। सभी आयु वर्ग (3-17 वर्ष) के बच्चों के साथ उन्होंने  काम किया और पाठ्यक्रम और आकलन में नवीनतम रुझानों के विकास और अनुकूलन के लिए हर ...

संतलादेवी मंदिर नदी परिसरमा स्‍वच्‍छता जागरूकता अभियान

Image
संतलादेवी मंदिर नदी परिसरमा स्‍वच्‍छता जागरूकता अभियान स्‍वच्‍छ भारत -स्‍वस्‍थ भारत एक कदम स्वच्छता की ओर  पाॅलिथीन हटाओ -पर्यावरण बचाओ  ---------------------------------------- दिनांक 15 नवम्‍बर 2019  पाॅजीटिव वे वेलफेयरसोसाइटी देहरादून ,उत्तराखण्ड को तत्वावधान मा संतलादेवी मंदिर नदी परिसरमा स्‍वच्‍छता जागरूकता अभियान को अंतर्गत साफ सफाई गरि स्वैच्छिक श्रमदान गरे । माता संतलादेवी मंदिरमा दर्शन गर्‌नु आउने श्रद्धालु पर्यटक हरूले नदी किनारा बसेर पिकनिक गर्‌छन अनि खाली पैकेट, खाली बोतल ,पाॅलिथीन आदि को गंदगी फैलायेर जांछन ।शहर भंदा दूर यस स्‍थलमा प्रशासन द्‍वारा पनि साफ सफाई को केहिपनि व्यवस्था छइन ।यस्‍तो धार्मिक आस्‍था को प्रतीक रमणीय स्‍थलमा प्रशासन ले स्वच्छता प्रति विशेष प्रबंध गर्‌नु चाहिंछ । आज यहाँ पाॅजीटिव वे वेलफेयर सोसाइटी को स्वच्छता जागरूकता अभियान मा अध्‍यक्ष श्री माणिक शाह , प्रोजेक्ट मेनेजर श्रीमती कमला थापा  , श्री बालकृष्‍ण बराल, श्रीमती सरोज गुरूंग, श्रीमती पूनम गुरूंग, श्रीमती कविताक्षेत्री, श्रीमती नैनका राना, श्रीमती मधु क्षेत्री ,श्रीमती नंदा मल...

गोर्खाली महिला हरतालिका तीज़ कमेटी ने मनाया जबरदस्त पिकनिक

Image
आज ब्‍लैसिंग फार्म -गुच्‍चू पानी में  गोर्खाली महिला हरितालिका तीज कमेटी के पिकनिक समस्त तीज कमेटी के सदस्यों ने बहुत उत्साह के साथ मनाया। बेहद सुंदर व्यवस्था ,उत्कृष्ट आयोजन , स्वादिष्ट भोजन ने सबका मन मोह लिया जिसके लिए अध्‍यक्षा कमला थापा को सबने हार्दिक आभार ,धन्यवाद व बधाई दिया ।आज के आयोजन के कुछ अविस्मरणीय पल कैमरे से । https://youtu.be/lMKbswO3rXs

सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ आज देहरादून में "50 किलोमीटर " लंबी करीब एक लाख "मानव श्रृंखला" बना कर "पॉलीथिन मुक्त समाज" का सन्देश दिया उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत और देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने

Image
सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ जारी अभियान के तहत आज देहरादून में 50 किलोमीटर लंबी "मानव श्रृंखला" बना कर "पॉलीथिन मुक्त समाज" का सन्देश दिया गया। जन जागरूकता अभियान में उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत और देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने करीब एक लाख जन मानस के साथ 50 किलोमीटर मानव श्रंखला बनायी । मियांवाला दिलाराम चौक घंटाघर राजेन्द्र नगर चौक जाखन राजपुर रोड में कई जन नेताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई जिसमें प्रमुख थे ऊच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत , टेहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी , विधायक गणेश जोशी , विधायक खजान दास , सालावाला पार्षद भूपेंद्र कठैत, गोर्खा इंटरनेशनल अध्यक्ष व संपादक संजय मल्ल, गोर्खाली सुधार सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा व टीम , कुमाऊँ परिषद संरक्षक आर एस परिहार व टीम , बीजेपी मसुरी मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल व टीम,आचार्य सुशांत राज ,मनीष गोनियाल, देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा व टीम , पूर्व ओबीसी आयोग अध्यक्ष अशोक वर्मा , अनूप नौटियाल ,आशा टम्टा , राजपुर रोड़ व्यापार समिति के बैनर तले अध्यक्ष  प्रमोद गुप्ता,  संजीव गोयल, अनु...

पैट्रिशियन कॉलेज फॉर विमेन द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन

Image
पैट्रिशियन कॉलेज फॉर विमेन द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन पैट्रिशयन कॉलेज फॉर वूमेन राजपुर रोड देहरादून में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कियागया । इसका उद्घाटन धन सिंह रावत माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा किया गया संगोष्ठी में विभिन्न मुद्दों जैसे राष्ट्रीय विकास की चुनौतियां लिंग अर्थव्यवस्था और पर्यावरण पर बहुत रोचक विचार-विमर्श हुए। पेट्रिशियन कॉलेज फॉर वूमेन एक ईसाई अल्पसंख्यक संस्था है । जो सेंट पैट्रिक ब्रदर्स की सोसायटी द्वारा चलाई जाती है पेट्रिशियन ब्रदर्स उत्तराखंड में प्रसिद्ध है । उनका नाम बहुत अच्छी शिक्षा के लिए जाना जाता है ।वह देहरादून जिले में सेंट जोसेफ अकादमी राजपुर रोड  ,सेंट पैट्रिक्स अकादमी  क्लेमेंट टाउन,सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी और निर्मला इंटर कॉलेज मसूरी का भी संचालन करते हैं । गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की उनकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय संगोष्ठी देहरादून के एस कॉलेज द्वारा एक नवजात कदम है सेमिनार का आयोजन वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और यूपी उत्तराखंड इकोनामिक एसोसिएशन के सहयोग से किया गया । इस मंच का उपयो...