Posts

मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की स्थिति को सुधारने के लिए प्रमुख अभियंता से मिले मसूरी विधायक गणेश जोशी। जोशी ने बताया कि एलकेटी मोटर मार्ग के निर्माण से मसूरी मुख्य मार्ग को वन-वे के तौर पर प्रयोग किया जाऐगा। देहरादून से मसूरी जाने के लिए राजपुर होते हुए तथा मसूरी से देहरादून के लिए एलकेटी मार्ग का प्रयोग किया जाऐगा।

Image
       मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की स्थिति को सुधारने के लिए प्रमुख अभियंता से मिले मसूरी विधायक गणेश जोशी। कहा- पुलों का काम भी अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए देहरादून 21 जनवरी: मंगलवार को विधायक गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की स्थिति को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष हरिओम शर्मा से मुलाकात की। जोशी ने बताया कि एलकेटी मोटर मार्ग के निर्माण से मसूरी मुख्य मार्ग को वन-वे के तौर पर प्रयोग किया जाऐगा। देहरादून से मसूरी जाने के लिए राजपुर होते हुए तथा मसूरी से देहरादून के लिए एलकेटी मार्ग का प्रयोग किया जाऐगा।            विधायक जोशी ने अवगत कराया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्र्तगत पीपीसीएल सरोना मोटर मार्ग, सहस्त्रधारा चामासारी मोटर मार्ग, कालीदास रोड़, किरसाली चैक मार्ग, सहस्त्रधारा सरोना मोटर मार्ग सहित कण्डोली पुल में सुरक्षात्मक कार्यो के लिए लोनिवि के एडीआरएफ मद के अन्र्तगत धनराशि जारी की जाए। उन्होनें कहा कि वीरपुर एवं अहीरमण्डी में पुलों का कार्य अत्यधिक धीमी गति से चल रहा है, व...

हरिद्वार के होटल के कमरे में मृत मिली देहरादून की ब्यूटी पार्लर संचालिका के परिजनों ने आई जी अजय रौतेला से भेंट कर घटना की गहन जांच कर इंसाफ दिलाने की विनती की 

Image
हरिद्वार के होटल के कमरे में मृत मिली देहरादून की ब्यूटी पार्लर संचालिका के परिजनों ने आई जी अजय रौतेला से भेंट कर घटना की गहन जांच कर इंसाफ दिलाने की विनती की  देहरादून , 20 जनवरी 2020।  देहरादून की रहने वाली महिला का शव हरिद्वार के होटल में मिलने से सनसनी फैल गई है । महिला देहरादून में नेहरू कालोनी में ब्यूटी पार्लर चलाती थी और शादीशुदा है और 60 सालावाला में किराए में रहती थी । वहीं बताया जा रहा है कि महिला के लिए होटल का कमरा पुलिस सिपाही दीपक चौहान ने अपनी पत्नी बताकर बुक कराया था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर सिपाही ने कमरा बुक क्यों कराया ।  होटलवाले के बुलाने पर हरिद्वार पुलिस ने दरवाजा खोला तो वहाँ महिला का शव  मिला ।  कमरे से पुलिस को शराब की बोतल व नॉन वेज खाना भी मिली है।   मृतक महिला की शिनाख्त अन्नू त्यागी निवासी 60 सालावाला, डालनवाला, देहरादून के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला शनिवार को हरिद्वार आई थी और उसके लिए हरिद्वार पुलिस के एक सिपाही ने जमना पैलेस के पास एक व्यापारी नेता के होटल में कमरा बुक कराया था। सुबह जब मह...

"STROKES OF GENIUS - 2 तान्शी आर्ट्स स्टूडियो देहरादून,  एक  ग्रुप एक्सहिबिशन ऑफ़ पेंटिंग  आर्ट ,क्राफ्ट, स्केचेस और ड्राइंग प्रदर्शन 

Image
Dehradun 19th January, 2020 बच्चों के द्वार बनाई गई एक पेंटिंग प्रदर्शनी "STROKES OF GENIUS - 2" by Tanshi Arts Studio Dehradun , a group exhibition of painting art , craft , scratches and drawing  (तान्शी आर्ट्स स्टूडियो देहरादून,  एक  ग्रुप एक्सहिबिशन ऑफ़ पेंटिंग  आर्ट ,क्राफ्ट, स्केचेस और ड्राइंग )  तान्शी आर्ट्स  के  स्टूडेंट्स  बनाई  गई  का शुभआरंभ  मुख्य अतिथि  मोनिशा दत्ता ,डायरेक्टर , The Doon girls school( दी दून गर्ल्स स्कूल),  श्रीमती चित्रा  गुप्ता ,प्रिंसिपल, मोडस अकादमी  , और  श्री अशोक बी लाल, भूतपूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पोलिस , ने अपने विचार प्रकट कर किये . इस  प्रदर्शनी के आयोजक  Ms.Smrity lal ने कहाँ ये आर्ट गैलरी  बच्चों के प्रतिभा को चित्रकरी मैं सही मार्ग  दर्शन देना है और घरेलू महिला (हाउस वाइव्स) भी हॉबी  के रूप में सिखती  है । यह   2nd edition  है स्टूडेंट्स  बनाई  गई पेंटिंग प्रदर्शनी का ऑब्जेक्टिव  उनको प्लेटफार्म  देना है ।...

आदित्य नारायण की नेहा कक्कड़ से शादी तय

अदित्य नारायण की नेहा कक्कड़ से शादी 14 फेब 2020 में तय । इंडियन आइडल11 में दोनों परिवार ने मिलकर ये घोषणा किया । Aditya Narayan has been rewarded with the hand of singer Neha Kakkar in marriage after the parents of the two singers appeared on Indian Idol 11 and declared that they approve of their marriage on 14 feb 2020. Since then, the fans are also now rooting for the two to get together as they continue to flirt with each other on the show. Neha and Aditya, if they do get married, will share a great amount of their success and fame with each other.

नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की एक बैठक आयोजित की गई

Image
https://youtu.be/KPEjMQL0-ig देहरादून में नेशनल लिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता डॉ आर के वर्मा जी ने किया और संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार मोगा ने किया  डॉ मित्रानंद बडोनी ने अपने सभी पत्रकार साथियों के साथ यूनियन की सदस्यता ली  सदस्यता डॉआरके वर्मा ने यूनियन के सदस्यता फार्म देकर सदस्यता दिलाई सभी को बधाई दी उन्होंने कहा यूनियन से जुड़े पत्रकारों की एकजुटता ही शक्ति के रूप में    उभरेगी यूनियन अपने कार्य में  अग्रसर है डॉ आरके वर्मा ने कहा जिस प्रकार सरकार नवीनीकरण की प्रतिक्रिया शुरू करने जा रही है इसके खिलाफ पत्रकार संगठन घोर निंदा करते है नवीकरण में सभी दस्तावेज जमा हो गए हैं उन्हें यथावत नवीनीकरण करना चाहिए उनके साथ छेड़छाड़ ना हो  नए सूचीबद्ध में भी सरलीकरण प्रक्रिया अपनानी चाहिए अगर विभाग ने अपनी मनमानी करी तो यूनियन इसका पुरजोर विरोध करेगी और विभाग के खिलाफ आंदोलन करने के लिए विवश होगी समाचार पत्रों के नवीनीकरण को लेकर सभी पत्रकारों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की जिनमें पत्रकारों में संजय मल्ल पंकज भंडारी...

ग‍ोर्खाली सुधार सभा अनि भारतीय ग‍ोर्खा परिसंघ, उत्तराखण्डक‍ो संयुक्त अायोजनमा उत्तर नाट्य संस्थाको तत्वधानमा " नमक अान्दोलन,डाँडी  से खारा खेत" नाटकको मंचन दिनांक 22जनवरि 2020

Image
1.ग‍ोर्खाली सुधार सभा अनि भारतीय ग‍ोर्खा परिसंघ, उत्तराखण्डक‍ो संयुक्त अायोजनमा उत्तर नाट्य संस्थाको तत्वधानमा " नमक अान्दोलन,डाँडी  से खारा खेत" नाटकको मंचन दिनांक 22जनवरि 2020 https://youtu.be/gttPTUQ7Ej0 समय साँय 4 बजे सभाको मानेक शाँ हलमा भई रहेको छ।  2. यस नाटकको निर्देशिका र लेखिका श्रीमती निवेदिता बौंठियाल हुनु हुन्छ जो एक प्रसिद्ध रंगकर्मी/निर्देशक, फिल्म एवं टी०वी० कलाकार हुनु हुन्छिन् जो मुम्बईमा धेरै संस्थाहरु सित जोडिएकी छिन्। 3. गाँधीजीक‍ो नेतृत्वमा नमक अान्दोलन, डाँडी मार्चमा देहरादुनको युवा अान्दोलनकारीहरुको योगदान उल्लेखनीय छ जसमा खडक बहादुर सिंह बिष्टको नाम शिर्षमा छ। नुन नदीक‍ो किनारमा स्थित खाराखेत गाँवमा नुन बनाएर नमक सत्याग्रह अान्द‍ोलनमा सक्रिय भुमिका सित सन्दर्भित यो एेतिहासिक नाट्य मंचनले निश्चय नै नमक अान्दोलनमा देहरादुनको सक्रिय सहयोगको जानकारी जनता सम्म पुर्याउनु सफल हुनेछ।हाम्र‍‍ो उपस्थिति ती अान्दोलनकारीहरु प्रति एक अात्मयिक श्रद्धान्जली हुनेछ साथै हाम्रो बिभूतीको गौरवमय योगदानलाइ स्मरण गरि उनलाई श्रद्धाञ्जली मात्र होइन उनैलाई अमर बनाउन हुने सविनय...

बेटियों की लोहड़ी

Image
करीर सोसाइटी (साडा विरसा साडी शान) की ओर से आज  11.01.2020  को प्रेस क्लब देहरादून में लोहड़ी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शरुवात में मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र सिंह मान द्वारा कैंडल प्रज्ज्वलित किया गया। उसके बाद बच्चों ने सर्वप्रथम कीर्तन " आपे गुरू  चेला " जिसे गुरुअरपन सिंह, दशवीर सिंह, कोमलप्रीत कौर, सहज कौर , सवलीन कौर , गुरमेहर सिंह, सीरत कौर ,हरनीत कौर ,समर्थ सिंह द्वारा किया गया । उसके बाद कार्यक्रम मे भांगड़ा, गिद्दा, पंजाबी डांस की एक से बढ़कर एक धुंवाधार प्रस्तुति पेश की गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण " बेटियों की लोहड़ी" रहा जिसमें जिन परिवारों में बेटियों का जन्म हुआ है उनके परिवार जिसमें मनमोहन सिंह, गुरजीत कौर, मिनकी, सिमर, मनजीत के परिवार को सम्मानित किया गया और साथ ही साथ ये भी बताया गया कि सिख धर्म में महिलाओं, बेटियों का स्थान बहुत ऊंचा है । "सो क्यू मंदा आखिये जित जन्मे राजान"  हम नारी जाति को खराब क्यो कहे जिनकी कोख से ही बड़े बड़े राजा, महाराजा, संत,विद्वानों ने जन्म लिया है । गुरुअरपन सिंह ने खाली डिब्बे बजा कर रं...