Posts

उत्तराखंड में अब पांचवीं और आठवीं कक्षा में छात्र-छात्राओं को पास करने की बाध्यता खत्म कर दी गई है

उत्तराखंड में अब पांचवीं और आठवीं कक्षा में छात्र-छात्राओं को पास करने की बाध्यता खत्म कर दी गई है। फेल होने पर छात्रों को तैयारी के लिए दो माह का मौका दिया जाएगा। इसके बावजूद पास न होने पर इसी कक्षा में रोक दिया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। फैसले की जानकारी देते कैबिनेट मंत्री व सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि सरकार ने उत्तराखंड निशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली में यह संशोधन किया है। केंद्र सरकार पहले ही इसमें संशोधन कर चुकी है। कौशिक ने बताया कि पांचवीं और आठवीं कक्षा में अब यदि कोई छात्र-छात्राएं पास नहीं हो पाते हैं तो उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी के मार्फत तैयारी के लिए दो माह का मौका दिया जाएगा। यदि तब भी वे पास नहीं हो पाते तो उन्हें उसी कक्षा में रोक दिया जाएगा।

शिवानी मल्ल जी को भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारणी देहरादून में जिलामंत्री बनाया

Image
श्रीमती शिवानी मल्ल जी को भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारणी देहरादून में जिलामंत्री बनाए जाने पर बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं ।भारतीय जनता पार्टी की नवगठित जिला कार्यकारणी ने  मुख्यमंत्री जी के साथ मुलाकात करके धन्यवाद ज्ञापन दिया ।

देहरादून बीजेपी जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनुराज भाटिया बने

Image
बड़े भाई श्री अनुराग भाटिया जी (सोशल जिला मीडिया प्रभारी) एवम् श्री करुण दत्ता जी ( सह सोशल जिला मीडिया प्रभारी) मनोनीत होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं । संजय मल्ल सोशल मीडिया प्रमुख श्रीदेवसुमन मण्डल

विधायक गणेश जोशी ने की जल निगम अधिकारियों से बैठक

Image
मा0 विधायक गणेश जोशी ने ‪आज जल निगम के अधिकारियों से बैठक कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पार्षद श्री भूपेन्द्र कठेत भी उपस्थित रहे।‬

विख्यात ॐ श्री माता भक्त निरुपमा ठाकुर की कीर्तन प्रस्तुति

Image
https://youtu.be/CyzoUv8_S_o देहरादून सालावाला मंदिर में महिला मंडल ने 9 वा ॐश्री माता देवी कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें विख्यात  भक्ति गायिका ॐ श्री माता भक्त निरुपमा ठाकुर , आकृति थापा व मनीषा आले ने अपनी ओजस्वी कीर्तन से भक्तिमय बनाया । वीडियो का आनन्द लेकर अपने जीवन को ॐ श्री माता में ध्यानमय कर परमात्मा भक्ति में कुछ पल लीन करने परमानंद को प्राप्त करे ।

KOJA world-class Korean famous brand ने अपना रिटेल स्टोर मसुरी में खोला, स्टाफ हेतु लड़कियों का आवेदन मांगी

Image
Vikrant Thapli s/o Godavari Thapa Thapli ने Gorkha International को बताया कि "The brand name is KOJA. Japanese/Korean lifestyle store  We already have stores in Delhi, Bhutan 🇧🇹 and Nepal(under way) we need young staff beautiful girls specially Gorkha Because most of the products are for girls including high end korean makeup.We are looking for Gorkhali face specially more like resemblance to korean look because of the theme of the brand. Urgent Requirement for : 1 young * Store Manager * (atleast 2 years of retail experience) Manager post ₹18,000 experience in retail at least as an assistant manager. 3 young, charming and energetic  * Store Staff * (freshers are welcome , starting salary is ₹10,000 ) For experienced we can think of some hike. Details: It's a Korean/ Japnese concept store, first time in Mall Road *Mussoorie* Interested contact or WhatsApp CV : Gorkha International 9897674126 . 

नेपाली भाषीय नाटक "महाभोज" 11 फरबरी को दूरदर्शन के पास संस्कृति केंद्र

Image
दिनांक 11/2/2020 समय बेलुकी 6 PM बजे साय National School of Drama,New Delhi को तत्वधानमा नेपाली भाषा नाटक "महाभोज" को मंचन हुंदैछ। यो भर्खरै उद्धघाटन भएको संस्कृति बिभाग,उत्तराखण्डको प्रेक्षगृहमा(निकट दूरदर्शन टी वी केंद्र) ISBT बाईपास रोड़ मा हुँदैछ। सबै 5:30PM बजे सम्म पुग्नु होला ।