Posts

स्वास्थ विभाग ने एडवाइजरी जारी किया । अपने की फिक्र है तो जाने और माने ।

Image
स्वास्थ विभाग ने एडवाइजरी जारी किया । अपने के फिक्र है तो जाने और माने स्वास्थ्य विभाग की सलाह । आपका अपने घर में रहना और इन सलाह को मानना ही आपको करोना से लड़ने में कारगार असरदार अस्र साबित होगा ।

लॉक डाउन में किन धाराओं में हो सकती है कार्यवाही जाने ।अफवाहों पर कार्यवाही शूरू ।

👉🏻Local Police can book individuals as under, for those who  do not comply with the law / regulatory orders related to curb COVID-19. *1. Sec 188 IPC:* Violation of order promulgated by Govt. *Cognizable, Bailable.* *2. Sec.269 IPC* Negligently doing any act known to be likely to spread infection of any disease dangerous to life Imprisonment for 6 months or fine, or both. *Cognizable, Bailable* *3. Sec 270 IPC* Malignantly doing any act known to be likely to spread infection of any disease dangerous to life Imprisonment for 2 years, or fine, or both *Cognizable, Bailable* *4. Sec.271 IPC* Knowingly disobeying any quarantine rule Imprisonment for 6 months, or fine, or both *Non-cognizable.* The above message can be circulated so that people become aware and follow orders strictly. देहरादून  – दिनांक 23-32020 को उपनिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा आदेशों के कड़ाई से पालन करने के संबंध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। जिस क्रम में थाना पट...

#Carona ने बनाया कवित्री.... करोना के लॉक डाउन में रोचक उदहारण ।

Image
करोना ने कवित्री बना दिया । पेशे से मोटिवेशनल एडुकेशनिस्ट शीतल छेत्री मल्ल को कहानी लिखने का शौक बचपन से था लेकिन जीवन की आपाधापी में बस वो कही खो गया था,, आज करोना ने जब जीवन को विराम दिया ,एक बार फिर से ,वो अंदर की आवाज जो कही दब गई थी  खिल के बाहर आई,,,और चुपके से बोली जिंदगी बहुत खूबसूरत है,,इसे जी,,जी भरके। आप भी घरों में isolate होकर social distancing maintain करे और जिये एक बार फिर से,अपने छूटे हुए शौक़ को पूरा करे और carona के साथ जंग में प्रशासन का साथ दे। https://youtu.be/kyppKxkricc

अंकित थापा देहरादून और पंकज गैरोला घनसाली टेहरी व 23 अन्य भारतीय बार्सिलोना में फसे । सरकार से मदद की गुहार ।

Image
https://youtu.be/mpcH5ysMyTg   सोशल मीडिया के माध्यम से भी कई भारतीयों के विदेशों मे फंसे होने की जानकारियां मिल रही हैं। पता चला है कि मर्चेंट नेवी का 23 सदस्यीय दल बार्सीलोना देश मे Pullmantor sovereign company नाम की एक कंपनी के 23 युवक फंसे पड़े हैं। इनमे से एक सदस्य अंकित थापा देहरादून उत्तराखंड के बैष्णव विहार का रहने वाला है और एक पंकज गैरोला घनसाली उत्तराखंड का है ।सभी फंसे युवाओं ने एक वीडियो जारी कर भारत सरकार से वतन वापिसी की मांग की है। ये अभी होटल कॉन्टिनेंटल बार्सिलोना में है । इनको खाना और मेडिकल केअर भी नही ठीक से नही मुहैया कराया गया है । कंपनी ने इन्हें यहाँ छोड़ दिया है । भारत मे अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा अभी रोक दिया गया है । 

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 अंतर्गत 22 मार्च रात्रि 9 बजे से 31 मार्च रात्रि 12 बजे तक उत्तराखंड में प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा जारी.…जानिए अर्थ ।

Image
*दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 अंतर्गत 22 मार्च रात्रि 9 बजे से 31 मार्च रात्रि 12 बजे तक प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा जारी दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 अंतर्गत 22 मार्च रात्रि 9 बजे से 31 मार्च रात्रि 12 बजे तक प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा जारीकी जाती है।* ▪जिले में तत्काल प्रभाव से पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया जाता है, पूर्ण लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। ▪जिले की सभी सीमाएं सील की जाती हैं। किसी भी माध्यम सड़क अथवा रेल से जिले की सीमा में बाहरी लोगों का आगमन प्रतिबंधित किया जाता है। ▪जिले में निवासरत् सभी नागरिकों का जिले की सीमा से बाहर जाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है। ▪जिले के समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालय बंद किये जाते हैं। मेडिकल दुकान और अस्पताल को छोडकर शेष समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद किये जाते हैं। जिले के समस्त स्कूल, कॉलेज, कोचिक सेंटर, ट्यूशन क्लाश, सिनेमा हॉल, मैरेज गार्डन, सार्वजनिक पुस्तकालय, समस्त आंगनबाडियां, समस्त बैंक शाखाएं, समस्त मदिरा दुकानें तथा समस्त धार्मिक संस्थान जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे, चर्...

देहरादून - उत्तराखंड लॉक डाउन 31 मार्च 20 तक को लेकर विधिवत शासन ने जारी किये निर्देश । लॉक डाउन ... लॉक डाउन का अर्थ क्या है ?? समझे

Image
देहरादून - उत्तराखंड लॉक डाउन को लेकर विधिवत शासन ने जारी किये निर्देश । लॉक डाउन  लॉक डाउन का अर्थ क्या है ?? समझे पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पूरी तरह से लगाया गया प्रतिबंध हवाई सेवाएं रहेंगी सुचारू, एयरपोर्ट और हॉस्पिटल जाने वाली टैक्सी को मिलेगी छूट, जरूरी कागजात दिखाने पर ही जा सकेंगे एयरपोर्ट सभी प्रकार की दुकानें व्यावसायिक प्रतिष्ठान वर्कशॉप और गोदाम पूर्णता बंद रहेंगे विदेश या किसी अन्य राज्य से आने वाले यात्रियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के दिए गए हैं सख्त निर्देश राज्य के सभी निवासियों को सख्त तौर पर घर पर रहने के दिए गए हैं निर्देश लॉक डाउन के दौरान यह सभी सेवाएं रहेंगी वर्किंग अपराध एवं कानून व्यवस्था से जुड़े सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस, मेडिकल सेवाएं नगर निगम, नगर पालिका ,नगर पंचायत, फायर सर्विस विद्युत विभाग पेयजल मुंसिपल सर्विस सभी बैंक ,ATM, प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया संस्थान, टेलीकॉम और इंटरनेट सर्विस पोस्टल सर्विस, खाद्य आपूर्ति और खाद्य आपूर्ति से जुड़ा ट्रांसपोर्टेशन, ई-कॉमर्स से संबंधित डिलीवरी खाद्य दूध ब्रेड फल सब्जी मीट मछली से संबंधित ट्रांसप...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज 7am से 9pm का जनता कर्फ़्यू को आपार जनसमर्थन

Image
देहरादून 22 मार्च 2020  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज 7am से 9pm का जनता कर्फ़्यू को आपार जनसमर्थन मिल रहा है । लोग अपने आप स्वयं अपनी इच्छा से                    करोना को हराने घर मे है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज 7am से 9pm का जनता कर्फ़्यू को आपार जनसमर्थन   करोना को हराने के संकल्प से घरों के अंदर है । सड़के सुनी है । कोई नही दिख रहा है ।  घंटाघर ,Isbt , राजपुर रोड ,जाखन , पल्टन बाज़ार , चकराता रोड़ , रायपुर रोड , सहस्त्रधारा रोड , हाथीबड़कला , सालावाला, प्रेमनगर, विकासनगर आदि सब वीरान है । 5 pm बजे के लिए तैयार है हाथो में थाली , शंख , घंटी बजाने के लिए । कुछ लोगो ने ड्रम सेट व गिटार व विभिन्न गाने बजाने के वादन यंत्रों को भी छत पर तैयार किया है । कुछ शंखनाद व गाने के ब्लूटूथ से बजाने के लिए व्हाट्सएप भी कर रहे है । आज का जनता कर्फ़्यू ऐतिहासिक महत्व का है कि 130 करोड़ भारतीय जनता एक साथ घर के अंदर स्वम इच्छा से है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के एक आह्वान से करोना को हराने के लिए । गोर्खा...