Posts

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच बड़ी राहत, केंद्र सरकार ने दी आज  से सभी तरह की दुकानें खोलने की अनुमति, शर्तें लागू । उत्तराखंड प्रदेश सरकार का आदेश आना बाकि तभी लॉक डाउन दुकानों को खोलने की रियायत दिया जायेगा ।

Image
25अप्रैल2020  कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच बड़ी राहत, केंद्र सरकार ने दी आज  से सभी तरह की दुकानें खोलने की अनुमति, शर्तें लागू । पिछले एक महीने से जारी लॉकडाउन के बीच लाखों दुकानदारों और आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार से सभी तरह की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है इस तरह की खबर आ रही है । इसमें जरूरी और गैर-जरूरी सामान की दुकानें शामिल हैं। इन दुकानों में काम करने वालों को लॉकडाउन के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा । लेकिन शॉपिंग मॉल्स और मार्केट कांप्लेक्स को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। शराब , जिम, सलूक , स्पा की दुकानों नही खुलेगे । ज्ञात हो कि देहरादून  जनपद रेड जोन में होने के कारण यहाँ की अभी स्पष्ट नहीं हुई स्थिति ? गृह मंत्रालय का यह आदेश ऐसे समय में आया है जब इस्लाम धर्म का पवित्र महीना रमजान शनिवार से शुरू हो रहा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 15 अप्रैल को जारी अपने आदेश में संशोधन करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दुकानें और स्थापना अधिन...

आज के कोरोना वारियर्स आफ द डे गजियावाला निवासी फौजी परिवार का 7 वर्षीय बच्चा अथर्व गुरुंग भी है जिसने अपनी गुल्लक में जोड़े गये 10200 रुपये नगद कोविद -19 में गरीबों की मदद के लिए मुख्यमंत्री कोष में दिए

Image
देहरादून। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव, आईएएस ने प्रेस वार्ता में बताया कि आज के कोरोना वारियर्स आफ द डे गजियावाला निवासी फौजी परिवार का 7 वर्षीय बच्चा अथर्व गुरुंग भी है जिसने अपनी गुल्लक में जोड़े गये 10200 रुपये नगद कोविद -19 में गरीबों की मदद के लिए मुख्यमंत्री कोष में दिए हैं। ग्रेस एकेडमी की दूसरी क्लास में पढ़ने वाला यह बच्चा बड़ा होकर आईएएस बनना चाहता है। उसके पापा बीरेन्द्र सिंह गुरुंग व मम्मी अनू गुरूंग ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह अपनी गुल्लक में इकट्ठा किये गये इन रुपयों को गरीबों के लिए आईएएस को देने की जिद कर रहा था।

ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय ने दिये विधायक जोशी को 500 पैकेट राशन

Image
ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय ने दिये विधायक जोशी को 500 पैकेट राशन देहरादून 24 अप्रैल: शुक्रवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया कि ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय की चैयरपर्सन राखी घनशाला ने उनके अनुरोध पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अस्थल जिला पंचायत क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को 500 पैकेट राशन प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ कमल घनसाला ने यह भी आश्वस्त किया है कि संकट की इस घड़ी में आगे भी आवश्यकता पड़ने पर विश्वविद्यालय की ओर से हरसम्भव मदद की जाएगी।         अस्थल से जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चैहान ने बताया कि ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय द्वारा दी गयी सहायता का वितरण अस्थल जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत कार्लीगाड़, फुलेत, सिल्ला, सरोना, बुराशखंडा, मोटीधार, नालीकला, सिमयारी स्थित सभी ग्राम पंचायतो में किया जा चुका है। उन्होंने विधायक जोशी द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए आभार प्रकट किया। उन्होनें बताया कि राशन के इन पैकेटों में आटा, चावल, दाल, तेल, चीनी, मसाले आदि सम्मिलित है।         इस अवसर पर जिला ...

सिविल डिफेंस का हरेक वार्डन देहरादून में कोरोना वारियर बन निष्काम भाव से समाज सेवा में

Image
      कोविद-19 के कारण जारी लॉक डाउन में श्री पुष्पक ज्योति IPS- मा० निदेशक नागरिक सुरक्षा एवं कमाडेंट जनरल होमगार्ड उत्तराखंड तथा सुश्री अनुराधा पाल,नगर मजिस्ट्रेट,देहरादून एवं उप नियंत्रक के निर्देश पर नागरिक सुरक्षा देहरादून के वार्डनो द्वारा डॉ सतीश अग्रवाल- मुख्यवार्डन के नेतृत्व में देहरादून के प्रमुख स्थानों पर बसे आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर, दिव्यांग व अशक्त नागरिकों की भूख दूर करने के उद्देश्य से लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाया जा रहा है । सिविल डिफेंस वार्डन हर प्रमुख चौराहे में शासन और पुलिस को सहयोग कर रहे है । दुकानों और खाद्य सामग्री वितरण केन्द्रों में जनता को सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की जानकारी  दे रहे है  । प्रभागीय वार्डन उमेश्वर सिंह रावत उपप्रभागीय वार्डन विश्व रमन  आईसीओ लोकेश गर्ग  देवेंद्र जगह जगह  फील्ड में जा कर वार्डनों का हौसला बढ़ाने का काम कर रहे है । देहरादून में सिविल डिफेंस का हर वार्डन एक कोरोना वारियर्स बन किसी न किसी तरह से निष्काम भाव से समाज सेवा में अपना योगदान दे रहा है ।  कोई  फील्ड में राहत स...

मोदी फूड्स की 10 गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने ।

Image
फोटो : मोदी फूड्स की 10 गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी। देहरादून 18 अप्रैल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मोदी फूड्स के 10 गाड़ियों को देहरादून से मसूरी, राजपुर एवं सहस्त्रधारा के लिए रवाना किया। इन 10 गाड़ियों के माध्यम से 2300 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जाऐगा। राशन के इन पैकेटों में आटा, चावल, तेल, मसाले, चीनी, चायपत्ती आदि शामिल है।           शनिवार को देहरादून के कालीदास रोड़ से मोदी फूड्स की 10 गाड़ियों को रवाना करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मीडिया से कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किये गये लॉकडाउन के बीच जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए मोर्चे पर तैनात है। साथ ही, सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों के माध्यम से गरीब लोगों की सहायता की जा रही है। उन्होनें विधायक जोशी को साबासी देते हुए कहा कि उनके द्वारा मोदी किचन के माध्यम से लाखों लोगों को भोजन प...

सबकी सहेली ने सूखा खाद्यान्न वितरण किया

Image
सबकी सहेली फाउंडेशन ट्रस्ट, देहरादून,  Covid 19-Helping Hands: सबकी सहेली फॉउन्डेशन ट्रस्ट द्वारा covid19 के इस वैश्विक महामारी से बचाव हेतू खाद्य सामग्री के साथ साथ मास्क की भी कमी को महसूस किया गया था। जिसके लिये विशेष स्वंयसेवी बहनों की टीम का गठन किया गया है। जो सामाजिक दूरियों का पालन करते हुये स्वेच्छा से अपने घरों में ही सबकी सहेली के लिये मास्क तैयार कर रही है।     दिनांक 15/ 04/2020 गढ़ी केंट कलिंगा कॉलोनी के साथ साथ गंगोल पंडितवाडी एवं विजय कॉलोनी के जरूरतमंद  भाई बहनों के परिवारों हेतू सूखा खाद्य सामाग्रियों के पैकेटों को भेजा गया। सबकी सहेली द्वारा किये जा रहे कार्य में वरिष्ठ समाज सेवी गोदावरी थापा थापली  ( डेढ़ कुन्तल चावल, 2 कुन्तल आटा एवं 2 कुन्तल आलू ) का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा एवं  विक्रांत शुभम थापली भी अपने योगदान हेतू उपस्थित रहे।    संस्थापक पूजा सुब्बा ने बताया कि उनका उद्देश्य मात्र इतना है की सभी जरूरतमंद तक खाद्य सामाग्री पहुंचे। किसी को भी भूखा ना सोना पड़े। तथा सामाग्रियों की जमाखोरी ना हो। आवश्यकतानुसार  ...

सिविल डिफेंस देहरादून नार्थ पोस्ट 2 के जांबाज वार्डन मुस्तेदी से सामाजिक कर्तव्यों की राह पर । सिविल डिफेंस सेवा में अग्रणी भूमिका में ।

Image
सिविल डिफेंस देहरादून  नॉर्थ पोस्ट2 के पोस्ट वार्डन विनोद यादव के नेतृत्व में गूँज संस्था के सौजन्य से 400 खाने के पैकेट ओर दूध के पैकेट बॉडीगार्ड बस्ती और हाथीबड़कला के बस्तियों में वितरित किया गया । साथ मे सेक्टर वार्डन यशपाल प्रदीप उपपोस्ट संजय मल्ल शिव शर्मा और अन्य सभी वार्डन का भी किसी न किसी तरह का सहयोग मिला । कोई  फील्ड में खाना वितरण  ड्यूटी  सम्हाल रहा है तो कोई ट्राफीक कोई मीडिया प्रचार मेंं । सब श्रेष्ठ है सबको सलाम ।